(राजेश वर्मा) लखनऊ। नेषनल पी0जी0 कालेज, में दिनांक 25.04.2024 को सत्र 2023-24 की सम सेमेस्टर परीक्षाओं की शुरूआत हो गयी। महाविद्यालय में कुल पंजीकृत छात्र/छात्राओं की संख्या 5944 हैं, जिसमें से लगभग 99 प्रतिषत छात्र/ छात्राओं ने तीनों पालियों में परीक्षा देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रथम पाली में द्वितीय सेमेस्टर में बी.ए., बी0 काम0, बी0एस0सी0, बी0बी0 ए0, बी0बी0ए0 (डिजिटल बिजनेस), बी0काम0(आनर्स), बी0सी0ए0 की परीक्षा प्रातः 08ः30 बजे से 10ः00 बजे तक सम्पन्न हुई जिसमें कुल छात्रों की संख्या 1690 थी, 34 छात्रों की अनुपस्थिति के साथ कुल 1656 छात्र/छात्राओं ने प रीक्षा में भाग लिया। इसी क्रम में द्वितीय पाली में चतुर्थ सेमेस्टर में बी.ए., बी0काम0, बी0एस0सी0, बी0बी0ए0, बी0 बी0ए0 (डिजिटल बिजनेस), बी0सी0ए0 की परीक्षा प्रातः 11ः30 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक सम्पन्न हुई जिसमें कुल परीक्षार्थियों की संख्या 1636 थी। 05 छात्र/छात्राओं की अनुपस्थिति के साथ कुल 1631 छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें। तृतीय पाली में बी.ए., बी. काम., बी0एस0सी0, बी0बी 0ए0, बी0बी0ए0(डिजिटल बिजनेस), बी0काम0(आनर्स), बी0सी0ए0 की परीक्षा अपरान्ह 02ः30 बजे से सायं 04ः00 बजे तक सम्पन्न हुई जिसमें कुल परीक्षार्थियों की संख्या 1433 थी, 02 छात्रों की अनुपस्थिति के साथ कुल 1431 छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे। अगली परीक्षा दिनांक 27.04.2024 को दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली प्रातः 08ः30 बजे से 11ः30 बजे तक में चतुर्थ सेमेस्टर में बी0काम0, बी0ए0, बी0एस0सी0, बी0सी0ए0, बी0बी0ए 0(एम.एस.), बी0ए0 जे0एम0सी0, बी0काम0(आनर्स), बी0 बी0ए0, बी0वाॅक (बैंकिंग एण्ड फाइनेन्स) एवं बी0वाॅक (साॅफ्टवेयर एण्ड डेवलेपमेंट) की परीक्षा आयोजित होगी तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 01 बजे से 04 बजे में द्वितीय सेमेस्टर में बी0एस0सी0, बी0ए0, तथा छठे सेमेस्टर में बी.ए., बी.एस.सी. की परीक्षा का आयोजन होगा।
नेेशनल पी0जी0 कालेज, लखनऊ में सम सेमेस्टर परीक्षाओं की हो गयी शुरूआत
Read Time2 Minute, 55 Second