(सुरेश तिवारी) बछरावां।
रायबरेली जिला कराटे संघ के तत्वाधान में मंगलवार को शिवानी डिफेंस एकेडमी बछरावां में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एकेडमी के 30 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें 21 बच्चों को सफलता प्राप्त हुई। अपने-अपने बेल्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में ईशानी, दिव्यांशी, शनाया, अमीश, शुभम, मोहम्मद हुसैन, वैष्णवी, और निखिल रहे। जबकि अन्य बच्चे जिनको सफलता मिली उनके नाम अथर्व, आंचल, अनुभव, अरनव, अंशिका, अनायरा, आचल, विराट, अंजलि साहू, अर्जित रहे। बेल्ट टेस्ट नेशनल कराटे कोच राहुल कुमार पटेल के द्वारा लिया गया जिसमें वि भिन्न प्रकार के किक ब्लाॅक्स पंच और सेल्फ डिफेंस के बारे में बच्चों से पूछे गए और उसका प्रेक्टिकल भी करके दिखाया गया। बेल्ट टेस्ट की समाप्ति पर कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने अपनी शुभकामनाएं और स्नेह प्रदान करते हुए बताया कि एक खिलाड़ी के अंदर चुस्ती फुर्ती निगाहों की तेजी और नए-नए टेक्निक्स को जानना बहुत ही जरूरी होता है अगर खिलाड़ी अपने आप को अपडेट नहीं करेगा तो उसे सफलता प्राप्त करने में मुश्किल होगी। और खिलाड़ी सफल तभी हो सकता है जब अपने कोच के दिशा निर्देशन में नियमित रूप से स्मार्ट त रीके से प्रेक्टिस करें। एकेडमी के कोच शिवानी साहू ने ब ताया कि हमारे यहां बच्चों को प्रतिदिन नियमित रूप से सुबह और शाम मार्शल आर्ट कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता है जरूरत पड़ने पर हम बाहर से कोच बुलाकर भी उनकी ट्रेनिंग कराते हैं ताकि उनके अंदर से डर निकले और दूसरे कोच का अनुभव भी उन्हें प्राप्त हो सके। हमारा उद्देश्य बच्चों को खेल की भावना से जोड़ना तथा उनका चै मुखी विकास करना है ताकि भविष्य में बच्चे खेल कोच या खिलाड़ी के रूप में भी अपने करियर का चुनाव कर सकें।
बछरावां स्थित शिवानी डिफेंस एकेडमी में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट संपन्न
Read Time2 Minute, 50 Second