मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 57 Second

(प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव)
रायबरेली-दीनशाहगौरा। विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में खण्ड विकास अ धिकारी दीनशाहगौरा अशोक कुमार सचान ने सभी तैंता लीस ग्राम पंचायतों में मतदान करने के लिए मतदाता जाग रूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाह नों को रवाना करने के पूर्व खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि गांव गांव में जाकर निष्पक्ष निर्भय होकर सभी को अपना अपना मतदान कर ना है। एक एक आपके मत से जैसी चाहें सरकार बना सकते हैं। होली दीवाली, ईद बकरीद की तरह ही इस महान राष्टीय पर्व को भी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाये किसी के बहकावे, डरान,े धमकाने में लालच मे आपकों नही आना है। निष्पक्ष भाव से निर्भय होकर अपना मतदान करे। देश के विकास में मत के माध्यम से अपना योग दान करें। आपका मत अमूल्य है जिसकी कोई कीमत दे ही नही सकता है। पहले मतदान करे फिर वापस जलपान करे।
दीनशाह गौरा ब्लाक परिसर से मतदाता जागरूकता रैली का रथ जब गांवों में पहुंचा तो लोगों ने पहले अपना मतदान करने का संकल्प लिया और जोरदार आवाजों के साथ जागरुकता फैलाने वाले लोगों का स्वागत किया। श्री सचान ने मतदाताओं का भी माला पहनाकर स्वागत किया और सबसे पहिले मतदान बूध पर पहुंच कर मतदान करने हेतु प्रेरित कर मत के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी।

Next Post

न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल तेजगांव में मनाई गई हनुमान जयंती

(राममिलन […]
👉