इम्तियाज ने लगाया गदागंज पुलिस पर फरियाद न सुनने का गम्भीर आरोप

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 36 Second

(प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव)
रायबरेली, दीनशाहगौरा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत धमधमा निवासी इम्तियाज पुत्र इस्लाम ने गांव निवासी शफीक, अजमेरी, महताब कस्मेरी, शेरू पुत्र गण रफीक पर अपनी सहन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है।
बताया कि वादीगण ने अपनी भैंस बांधने हेतु हौदा गाडने के लिए मुझसे अनुरोद्द किया था और कहा था कि जब आप कहें गें तो हम भैंस का हौदा उखाड़ लेंगे उसी समय मेहनत मजदूरी करने के लिए इम्तियाज ने बताया कि बाहर चले गये थे जब वापस आया तो वादीगणांे से उनके द्वारा कही बात को हमने कहा कि हौदा और भैंस अपनी हटा लो तो प्रति वादी लोग गालियां देकर जान से मारने की भी धमकी दी। इम्तियाज ने थाना गदागंज में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है पर उसपर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही।
विवश होकर वादी जिला अधिकारी रायबरेली की चैखट पर प्रार्थना पत्र दिया है। अब देखो वादी को कब तक न्याय मिलेगा या फिर ऊंची रसूख के कारण शिका यती प्रार्थना पत्र ठण्डे बस्ते में डाल दिया जायेगा।

Next Post

महिला ने ससुरालीजनों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप एसपी से शिकायत

(मनोज […]
👉