पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने रामनवमी पर जारी किया विशेष आवरण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 57 Second

(अश्फी खान) प्रयागराज। भारतीय डाक विभाग एवं प्रयाग फिलाटेलिक सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने रामनवमी की पूर्व संध्या पर ष्रामनवमीष् पर एक विशेष आवरण व विरूपण का वि मोचन किया। प्रयागराज प्रधान डाकघर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इस विशेष आवरण पर श्रामायण’ पर जारी डाक टिकट लगा कर धनुष के चित्र के साथ इसका विरूपण किया गया।
निदेशक डाक सेवाएं श्री गौरव श्रीवास्तव, प्रवर अधीक्षक डाकघर अभिषेक श्रीवास्तव, प्रयाग फिलाटेलिक सोसाइटी के अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार बंसल और सचिव श्री राहुल गांगुली भी उपस्थित रहे।
बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में पोस्टमास्टर जन रल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि भगवान श्री राम हमारे आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों की अभिव्यक्ति करते हैं। मानव इतिहास में राम- कथा की जितनी व्याप्ति है, शायद ही उसका कोई अन्यत्र उदाहरण मिलता हो। प्रयाग राज से भी भगवान श्री राम का गहरा नाता रहा है। वनवास पश्चात् जब श्री राम सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ अयोध्या से निकले तो प्रयागराज में निषादराज ने उन्हें अपनी नाव से गंगा पार कराया। श्री राम देश के जनमानस में बहुत गहरे व्याप्त हैं। श्री राम का चरित्र सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कई देशों की सभ्यताओं और संस्कृतियों को प्रभावित करता है। श्री राम मानवीय आचरण, जीवन मूल्यों और आत्मबल के ऐसे मानदण्ड बन गए कि उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में स्वीकार किया गया। उनका धार्मिक ही नहीं सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक महत्व भी है। वे सदियों से लोगों की चेतना को स्पंदित करते रहे हैं।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग लोगों को अपनी विरासत और संस्कृति से जोड़ने के लिए तमाम डाक टिकटें और विशेष आवरण जारी करता है। भगवान श्री राम की महिमा डाक टिकटों के माध्यम से भी देश-दुनिया में प्रसारित हो रही है। भारत के साथ-साथ विश्व के 20 से ज्यादा देशों ने रामायण से जुड़े चरित्रों और कथानकों पर समय-समय पर डाक टिकट जारी किये हैं। यानी कि डाक टिकटों पर भी राम राज छाया हुआ है। इसी क्रम में ष्श्रीराम जन्मभूमि मंदिरष् से लेकर ष्रामायणष् के वि भिन्न प्रसंगों से जुड़े तमाम डाक टिकटों को भी समाहित किया गया है, ताकि युवा पीढ़ी डाक टिकटों के माध्यम से अपनी संस्कृति से अवगत हो सके। ये डाक टिकट पत्रों पर लगकर विदेशों में भी जा येंगे, जहाँ रामायण की गाथा को लोगों तक फैलाएँगे।
निदेशक डाक सेवाएं श्री गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान श्री राम का चरित्र सर्वव्याप्त और समावेशी है। सत्य, दया, करुणा, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने नए प्रतिमान स्थापित किये। प्रवर अधीक्षक डाक घर श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि राम नवमी पर जारी उक्त विशेष आवरण मय विरूपण 25 रुपए में फिलेट लिक ब्यूरो, प्रयागराज प्रधान डाकघर में उपलब्ध होगा। इस अवसर पर सीनियर पोस्ट मास्टर श्री राजेश श्रीवास्तव, सहायक निदेशक मासूम रजा रश्दी, तनवीर अहमद, उपाधी क्षक प्रमिला यादव सहित त माम अधिकारी-कर्मचारी और फिलेटलिस्ट उपस्थित रहे।

Next Post

प्रथम चरण के 102 सीटों में 41 फीसदी यानें 42 सीटें रेडअलर्ट निर्वाचन क्षेत्र है, जिसको रेखांकित करना समय की मांग

एडवोकेट […]
👉