(प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव)
रायबरेली, दीनशाहगौरा, गदागंज। आवाम मुल्क में बड़ी ही सादगी व अकीदत भाई चारे का त्योहार ईद ए फितर मनाया गया लोगों ने ईद गाह पर जाकर नामाज पढ़ी और आवामे मुल्क की इफाजत के लिए अल्लाह ताला से दुवाएं मांगी। वहीं गदागंज थाना अंत र्गत ग्राम पंचायत जलालपुर धई व धमधमा में ईद गाह पर नवागंतुक उपजिलाधिकारी डलमऊ आसुतोष राय क्षेत्रा धिकारी डलमऊ, अरूण कुमार नो हवार थाना, प्रभारी निरीक्षक गंदागंज संतोष कुमार सिंह के सानिध्य मार्गदर्शन व कुशल अनुशासन में उपनिरीक्षक माधव राज गिरि, जलालपुरधई व उप निरीक्षक गौरव मलिक धम धमा में कुरौली बुधकर, दाऊद पुर गडई, कजियाना, रसूलपुर धरावां, बराराबुर्जुग में भी चप्पे -चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही। सुअर पालन करने वाले लोगों को पहले से ही जानवरों को ईद के दिन जानवरों को न खोलनें की हिदायत थाना प्रभारी गदागंज संतोष कुमार सिंह ने दे दी थी। बड़े शांति पूर्ण तरीके से ईद का त्योहार सम्पन्न हुआ मुस्लिम धर्म गुरूओं ने बताया कि नामाज प्रराम्भ होने के पूर्व से ही पुलिस मोबाइल दौड़ती रही।
हिन्दू मुस्लिम समाज के लोग भी एक दूसरे के गले मिले और सिवाईं खाने का आनन्द भाव भिभोर हो कर लिया। धमधमा और जलालपुरधई में जमकर उप जिला अधिकारी डलमऊ, क्षेत्र अधिकारी डलमऊ व थाना प्रभारी गदागंज संतोष कुमार सिंह की सराहना हुई।
ईद ए फितर का त्योहार बड़ी सादगी व अकीदत के साथ मनाया गया, मुल्क के लिए मांगी दुआएं
Read Time2 Minute, 11 Second