(राजेश कुमार वर्मा)
लखनऊ। दिनांक 09.04.2024 को नेषनल पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में प्राचार्य प्रो0 देवेन्द्र कुमार सिंह जी के कुषल नेतष्त्व एवं अध्यक्षता में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार जी थे।
लखनऊ शहर के जिलाधिकारी महोदय श्री सूर्यपाल गंगवार ने अपने उद्बोधन में छात्रों से कहा कि जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र का भाग्य विधाता होता है क्योंकि आपके वोट से ही राष्ट्र का भविष्य निर्धारित होगा तो आप वोट अवष्य डालें और आस-पास के कम से कम 5 घरों से लोगों को वोट डालने के लिए ले जाएं।
इस अवसर पर समस्त संकायों के प्राध्यापकों, षिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गयी।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 देवेन्द्र कुमार सिंह ने पहली बार मतदान करने वाले समस्त छात्रों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा यह बताया हम लोगों का यह कर्तव्य है कि हम स्वयं मतदान करें और अपने परिवार तथा आस-पड़ोस के लोगों को अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित करें। इसी के साथ समस्त छात्र/छात्राओं एवं प्राध्यापकों द्वारा महाविद्यालय से एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली महाविद्यालय से निकल सहारागंज चैकी होते हुए एवं मलिन वस्ती बापू नगर होते हुए महाविद्यालय में वापस आयी।
महाविद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर समस्त संकायों के छात्र/छात्राओं के मध्य एक पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं रील मेकिंग का भी आयोजन कराया गया। प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र /छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्मष्ति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक द्वारा जन समूह तथा छात्रों को जागरूक किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष, श्री सुरेन्द्र मणि त्रिपाठी, असिस्टेण्ट प्रोफेसर, उपासना सिंह, सष्ष्टि सिन्हा, जूही श्रीवास्तव एवं अन्य विभागों के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
नेशनल पी0 जी0 कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Read Time3 Minute, 28 Second