समस्त चिकित्सीय संस्थान 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से करें आनलाइन आवेदन- सीएमओ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 34 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। मुख्य चिकित् साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह ने जनपद रायबरेली में संचा लित समस्त निजी हास्पिटल /नर्सिंग होम/क्लीनिक / डायग्नोस्टिक सेंटर पैथालाजी, कलेक्शन सेंटर एवं अन्य चिकित्सीय संस्थान के संचा लकों से कहा है कि नैदानिक स्थापन सत्र 2024-25 के पंजीकरण के लिए अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उ0प्र0 शासन के क्रम में निहित प्राविधानों के अंतर्गत कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। संस्थान का रजिस्ट्री करण जनशक्ति, अग्निशमन तथा बायो मेडिकल वेस्ट मय बारकोड अधिनियम से संबंद्दित मानकों के पूर्ण होने पर किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधि कारी ने समस्त संचालकों को निर्दे शित किया है कि उक्त सम्बन्धित मानकों सहित पोर्टल नच.ीमंसजीण्पद पर दिनांक 30 अप्रैल 2024 तक अनिवार्य रूप से आनलाइन आवेदन करें जिससे पंजीक रण की कार्यवाही पूर्ण की जा सके। इस तिथि से अथवा 01 मई 2024 को जो चिकि त्सक/ प्रतिष्ठान पंजीकरण कराने में असफल रहते है उन्हे अनाद्दि कृत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते हुए माना जायेगा। नैदा निक स्थापन अधिनियम 2010 के अन्तर्गत समस्त निजी हास्पिटल, नर्सिंग होम (50 या 50 से अधिक शैय्या युक्त)/ क्लीनिक/डा यग्नोस्टिक सेंटर पैथालाजी, कलेक्शन सेंटर एवं अन्य चिकित्सीय संस् थान ूूू.बसपदपबंस मेजंइसपेीउमदज ंबज 2010.हवअ.पद पर निद्र्दारित शुल्क के साथ अन न्तिम एवं स्थायी पंजीकरण हेतु आनलाइन आवेदन करें जिससे पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण की जा सके। यू0पी0 क्ली निक एस्टे ब्लिशमेंट (रजिस्ट्रे शन एंड रेगुलेशन) रूल्स 2016 की द्दारा 28 (क्पेचसंल व िपदवितउंजपवद) का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपने चिकित्सालय/परिसर में अपनी चिकित्सा इकाई का रजिस्ट्रेशन नं0 संचालक का नाम, बेड की संख्या, औषद्दि की पद्धति एवं चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवा ओं तथा चिकित्सा कर्मचारी बद्ध (चिकित्सक, नर्स आदि) का विवरण 5 ग 3 (15 वर्ग फुट) का एक डिस्प्ले बोर्ड जिसका बैकग्राउंड पीला एवं फार्मेट-हिन्दी अक्षर रंग काला के अनुसार (प्रारूप संलग्न) स्पष्ट अक्षरों में चिकित्सालय के मुख्य द्वार के पास प्रदर्शित करते हुए कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली में प्रस्तुत करें जिससे एन.आई.सी. रायबरेली में पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।
क्षय रोग एवं अन्य संक्रा मक रोग/महामारी की सूचना कार्यालय मुख्य चिकित्सा अ धिकारी रायबरेली में अनिवार्य रूप से ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। इसके अति रिक्त आयुष्मान भारत डिजि टल मिशन के अन्तर्गत समस्त चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ अनिवार्य रूप से हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री (एच.एफ.आर.) के लिंक ीजजचेरूध्ध्ंिबपसपजल.ंइकउ.हवअ.पदध् एंव हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्रेशन का लिंक ीजजचेरूध्ध्ीचतपक.दकीउ.हवअ.पदध् व आयुष् मान भारत इन्साइड के लिंक ीजजचेरूध्ध्कंेीइवंतक.ंइकउ.हवअ.पदध् ंइकउध् पर करना सुनिश्चित करे।

Next Post

E-PAPER 06 APRIL 2024

CLICK […]
👉