(राममिलन शर्मा)
लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के बैसवारा इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का बृहस्पतिवार को समरसता भोज के साथ समापन हो गया। स्वयंसेवकों ने गांव के घरों से मांगकर एकत्र किए गए एक – एक मुट्ठी अनाज से भोजन तैयार किया। बाद में इसे गांव के बच्चों के साथ बैठकर ग्रहण किया। इस मौके पर आयोजित समापन गोष्ठी में मुख्य अतिथि बैसवारा पीजी कॉलेज के पूर्व विभागा ध्यक्ष डा. महादेव सिंह ने स्वयं सेवकों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऊंच नीच का भेदभाव समाप्त कर राष्ट्र प्रथम की भावना से काम करना चाहिए। समर सता देश को एक सूत्र में पिरोती है। प्रधानाचार्य डा. नरेंद्र बहादुर सिंह ने सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक नव्या, विधि, आदित्य, मयंक, आदेश श्रीवास्तव, सिम रन सहित 15 बच्चों को उप हार देकर पुरस्कृत किया। विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी अवनेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना बच्चों में चारित्रिक विकास के साथ-साथ सांस्कृ तिक चेतना भी पैदा करती है। उन्होंने एनएसएस इकाई की ओर से चलाए गए जाग रूकता अभियान की प्रशंसा की। कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए ग्राम प्रधान बच्चालाल और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ब्रह्म प्रकाश सिंह, स्वयंवर सिंह, कनकलता, बसंतलाल, सौरभ, धर्मराज, श्रीराम आदि मौजूद रहे।
एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
Read Time2 Minute, 18 Second