एनटीपीसी ऊंचाहार में मनाया गया 53वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 35 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार-रायबरेली । सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्या वरण के प्रति समर्पित रहते हुए कार्यविधियों का यथा शक्ति अनुपालन तथा लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरणादायी अभिवृत्तियों की तरफ उन्मुख होकर सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ हमें अपने दैनिक कार्य को सं पादित करना है। इस संकल्प को केन्द्र में रखकर एनटीपी सी ऊंचाहार में मुख्य महाप्र बंधक मनदीप सिंह छाबड़ा ने उपस्थित जनसमूहों को सुरक्षा शपथ दिलाई तथा अपने भा व व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटनाएं और व्यावसायिक बीमारियां राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को दुर्बल बनाती हैं तथा व्यक्ति, समाज एवं उद्योग के लिए हानिकारक होती हैं। श्री छा बड़ा ने कहा कि एनटीपीसी में बहुत ही उत्कृष्ट सुरक्षा कार्य नीति है। हम सभी को उसी सुरक्षा नीति के तहत अपने- अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करना है क्योंकि जीवन अनमोल है। एनटीपीसी ऊंचाहार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस समारोह बहुत ही आकर्षक रूप में मनाया गया। सबसे पहले परियोजना परिसर में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका नेतृत्व मुख्य महा प्रबंधक ने सभी महाप्रबंधकों सहित किया। सुरक्षा जाग रूकता को विस्तार देने के लिए नुक्कड़ नाटक तथा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा विभाग द्वारा एक सप्ताह तक विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर, निबंध-नारा ले खन व प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन किया गया, जिनमें कर्मचारियों व उनके परिवारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके अलावा मुख्य समारोह में संविदा श्रमिकों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूकता का शान दार प्रदर्शन किया गया। सभी प्रतियोगियों तथा कलाकारों को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा काॅन्ट्रैक्ट लेबर एप्रिसेशन अ वार्ड प्रोग्राम (क्लैप) के तहत संविदा कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया।
समारोह में महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, अन्य विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रभारी सहित बड़ी संख्या एनटीपीसी कर्मचारी व संविदा श्रमिक की उपस्थिति उल्लेख नीय रही। कार्यक्रम का संचा लन वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) राकेश साहू ने किया तथा अ पर महाप्रबंधक (सुरक्षा) जितेन्द्र कुमार ने आभार व्यक्त किया।

Next Post

आध्यात्मिक स्थलों में माथा टेकने वाले भक्तों द्वारा लाखों करोड़ों रुपए का चंदा टैक्स के दायरे में लाने वाले कानून को रेखांकित करने वाली बात है

एडवोकेट […]
👉