एम्स रायबरेली में स्टाल लगाकर पात्र लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का दिलाया जायेगा लाभ- सीडीओ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 53 Second

(राममिलन)
रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने बताया है कि प्राप्त सूचना के अनुसार 25 फरवरी 2024 को मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), मुंशीगंज राय बरेली में कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें विभिन्न विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाये जाने हेतु स्टाल लगाये जायेंगे। मुख्य विकास अधि कारी द्वारा स्टॉल लगाये जाने हेतु संबंधित विभागों के अद्दि कारी को नामित किया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग स्क्रीनिंग/परीक्षण, गैर संचारी रोग की जांच एवं परीक्षण के लिए स्टॉल लगाये जायेंगे के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को नामित किया गया है।
इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के लिए समाज कल्याण अधिकारी को नामित किया गया है। विकलांग कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अद्दि कारी। ग्राम विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्त र्गत समूहों के उत्कृष्ट उत्पा दन हेतु परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 एवं उपा युक्त (स्वतः रोजगार)। पंचा यती राज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण हेतु जिला पंचायत राज अधि कारी। नगरीय विकास अभि करण द्वारा शहरी आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री स्वनिद्दि योजना हेतु परियोजना अधि कारी-डूडा।
राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र हेतु अपर जिला धिकारी (प्रशा0)। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु उप निदेशक, कृषि। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के स्टाल हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को नामित किया गया है।
महिला कल्याण विभाग द्वारा कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास योजना, निराश्रित महिला पेंशन स्टाल हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी। बैंकिंग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना हेतु अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक आफ बड़ौदा। जल शक्ति विभाग द्वारा जल जीवन मिशन हेतु अधि0अभि0 जल निगम-ग्रामीण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण अभियान स्टाल के लिए जिला कार्यक्रम अद्दि कारी को नामित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी नामित अधिकारियों को आदे शित किया है कि 25 फरवरी 2024 को एम्स मुंशीगंज रायबरेली में अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के स्टाल लगवाते हुए योजना से सम्ब न्धित लाभार्थियों की भी कार्य क्रम स्थल पर समय से सहभा गिता सुनिश्चित करायें।
लगाये गये स्टालों पर विभागीय योजनाओं से सम्ब न्धित लाभार्थियों के पंजीकरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी भी लाभार्थी के योजना के सम्बन्द्द में मांग किये जाने पर उसका पंजीकरण तत्काल उसी समय हो सके।
सम्बन्धित अधिकारी यह भी सुनिश्चित करायें कि लगाए गए स्टाल पर तैनात कर्मचारी के पास विभाग द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों की अद्यतन प्रगति विवरण भी उपलब्ध रहे, जिससे योजना की अद्यतन प्रगति की जानकारी हो सके।

Next Post

E-PAPER 27 FEBRUARY 2024

CLICIK […]
👉