(आर0पी0सिंह) लखनऊ। आइसना (आल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन) के अध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी ने सूचना मंत्री से 17 नवम्बर को उनके आवास पर मुला कात की। इस डेलीगेशन में राष्ट्रीय महासचिव आरती त्रिपाठी तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेन्द्र पाल सिंह शामिल थे। पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर वार्तालाप हुआ। ज्ञातव्य हो कि दिनांक 16 नवम्बर को पत्रकार दिवस में विज्ञान भवन में शिरकत के बाद सुबह 9 बजे पत्रकारों की तड़प दिल में लिए मंत्री जी से मिलने शिवशंकर त्रिपाठी पहुंचे। पत्रकार का पुलिस उत्पीड़न, समाचार संकलन में प्रशासन व शासन का सहयोग न मिलना तथा डीएवीपी की अनियमितघ आदि समस्याओ पर चर्चा हुई। उन्होंने मौके पर उप स्थित एक अधिकारी से कहा कि इनकी बात सुनकर कार्र वाई कराओ मैं प्रधानमंत्री के यहां तत्काल जाउंगा।
अध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी ने बताया कि लघु समाचार पत्रों को कई वर्षो से विज्ञापन नही दिया जा रहा है। जबकि शासन की नीति इन पत्रों को प्रोत्साहन की है जो कि अभी तक लागू है। डीएवी पी में बजट आवंटन भी लघु समाचार पत्रों हेतु लगातार किया जा रहा है। फिर यह बजट कहां खर्च किया जा रहा है। इस सब का हिसाब निकाला जाय और दोषी अधिकारियों पर विभागीय कार्र वाई सुनिश्चित की जाये तथा तत्काल प्रभाव से समाचार पत्रों को विज्ञापन जारी किया जाये। विज्ञापन जारी करने पर अधिकारी सहमत हुआ। उस ने डीजी से बात करने को कहा। डीजी स्तर पर दोनों बिन्दुओ पर डिस्कसन होकर निस्तारण किया जाना है।
आइसना अध्यक्ष ने सूचना मंत्री से विज्ञापन बजट पर की चर्चा
Read Time2 Minute, 20 Second