पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा थाना कोतवाली नगर व पुलिस कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 16 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। पुलिस अधी क्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा थाना कोत वाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसके अन्तर्गत थाना परिसर में महिलाओंध्बालिकाओं की सहायता व उनकी शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु स्थापित महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आव श्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही थाना कार्यालय के अभिलेखों से सम्बंधित अपराद्द रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर, माल के रख-रखाव, सीसीटी एनएस, कम्प्यूटर कक्ष, पेय जल की व्यवस्था, परिसर की साफ -सफाई व थाने पर लगे सीसी टीवी कैमरों आदि की समीक्षा की गयी तथा स्टोर व हवालात का निरीक्षण किया गया। अपराधिक घटनाओं की रोक थाम हेतु प्रभारी निरीक्षक कोत वाली नगर को रात्रि चेकिंग, पिकैट ड्यूटी/बैरियर ड्यूटी आदि के संबंध में विशेष सक्रि यता हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमित सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोत वाली नगर श्री संजय त्यागी सहित अन्य अधि0/कर्मचारी गण उपस्थित रहे। तत्पश्चात पुलिस कार्यालय रायबरेली का निरीक्षण किया गया जिसके अन्तर्गत आंकिक शाखा, प्रद्दान लिपिक शाखा, वाचक कार्यालय, शिकायत प्रकोष्ठ, सम्मन सेल, थाना एचटीयू आदि का निरीक्षण किया गया तथा समस्त शाखा प्रभारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य सरकार सम्पादित करने/कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Next Post

E-PAPER 18 NOVEMBER 2023

CLICK […]
👉