राष्ट्रीय कला केन्द्र द्वारा कवि सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 42 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। सिद्धि कला वीथिका राष्ट्रीय कला केन्द्र द्वारा आयोजित 37वें श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के छः दिव सीय महोत्सव का समापन समारोह स्थानीय स्वराज नगर स्थित के.एन. लान गुलाब रोड में संयुक्त रूप से हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर कवि सम्मे लन का दीप प्रज्जव लित कर शुभारम्भ संस्था की पूर्व अध्यक्ष रश्मि मिश्रा ने किया एवं मंच का संचालन गुलाम हैदर ने किया। गीत कार दुर्गाशंकर वर्मा ‘दुर्गेश’ ने माँ सरस्वती की वीणा वन्दना प्रस्तुुत की, उसके बाद कवियों और शायरों ने अपनी -अपनी कवि ताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्द्द कर दिया, इससे पूर्व योगेश्वन भगवान श्रीकृष्ण जी की छठी एवं महाआराती महासचिव चित्रकार शिव शंकर शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम की अध्य क्षता सूर्य प्रसाद शर्मा ‘निशि हर’ ने तथा सफल संचालन हरिश्चन्द्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। डा. संतलाल, डा. संतोष कुमार विश्वकर्मा, जय चक्रवर्ती, शमसुद्दीन, अजहर, शंकर प्रसाद मिश्र, राजेन्द्र वर्मा ‘राज’, आशिक राय बरेली, नजर रायबरेलवी, राजेन्द्र बहादुर सिंह, रमा कान्त यादव आदि ने कार्य क्रम में समां बांध दिया। संस् थान के महासचिव शिवशंकर शर्मा ने समस्त कवियों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पूर्व सभासद शिशिर श्रीवास्तव, डा. ब्रजेश शुक्ला, ओमशंकर, रामशंकर, अनिल कुमार दी क्षित, जयशंकर, प्रेमशंकर, डा ली, महंत कृष्णा बिहारी आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कृष्ण लाल शर्मा स्मृति पुरस्कार 2023 शिव बहादुर सिंह दिलवर एवं सुशीला देवी स्मृति पुरस्कार गुलाब हैदर को प्रदान किया।

Next Post

E-PAPER 15 SEPTEMBER 2023

CLICK […]
👉