पच्चीस हजार का इनामिया अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार नगदी समेत अवैध शस्त्र बरामद

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 41 Second

(नीरज अवस्थी) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकब जनी की घटनाओं के त्वरित अनावरण एवम् अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है।उक्त दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में दिनांक 28.08.23 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली शोभित कुमार के नेतृत्व में एसओजी व थाना कमला पुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी/नकबजनी के अभियोग में प्रकाश में आये वाछिंत चल रहे थाना कमला पुर के 25,000/- रूपये के इनामिया शातिर अपराधी लालता प्रसाद उर्फ लल्ला पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम कठवारा थाना बख्शी का तालाब जनपद लखनऊ को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिससे एक अदद तमंचा, 02 अदद खोखा कारतूस, 02 अंदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 9,200/-रुपये नगदी बरामद हुआ है। अभियुक्त का एक बड़ा गिरोह है जो दिन में मोटरसाईकिलों से भिन्न भिन्न क्षेत्रों में निकल कर रैकी करके मकानों/दुकानो में चोरी करते हैं। (अभियुक्त के पास बरामद नगदी में 1200/-रुपये थाना कमलापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुरैंचा के एक घर से करीब एक माह पूर्व चोरी संबंधी है तथा शेष 8000/-रुपये करीब 15 दिन पूर्व थाना अटरिया अंतर्गत ग्राम धरावा में की गयी चोरी संबंधी हैं। जिनके संबंध में थाना कमला पुर पर मु0अ0सं0 205/ 2023 धारा 457/380 भा0द0वि0 तथा थाना अटरिया पर मु0अ0सं0 186/ 2023 धारा 380 भा0द0वि0 पंजीकृत है।) अभियुक्त थाना कमलापुर के मु.अ.सं. 205/23 उपरोक्त में काफी समय से वांछित चल रहा था, जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000/- रू0 का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद सीतापुर सहित जनपद लखनऊ में भी चोरी/नकब जनी/हत्या का प्रयास/ मारपीट/अवैध शस्त्र रखने आदि अपराधो के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी व बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में थाना कमलापुर पर मु0अ0सं0 276 /23 धारा 307 भा0द0वि0 व 25(1-बी) आयुध अधिनि यम पंजीकृत किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर प्रभावी कार्य वाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी। कार्य वाही का विवरण – दिनांक 28.08.23 को एसओजी व थाना कमलापुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम रायपुर, गोन नदी पुल के पास से मोटरसाइकिल से जा रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो उनमें पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए दोनो भागने का प्रयास करने लगे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गयी कार्यवाही के दौरान एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। अभियुक्त का नाम लालता प्रसाद उर्फ लल्ला पुत्र सुन्दर निवासी ग्राम कठवारा थाना बख्शी का तालाब जनपद लखनऊ ज्ञात हुआ, जिससे चोरी के 9,200 रुपये नगदी व एक अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है। अभियुक्त को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना कमलापुर थानाध्यक्ष सतीश चन्द, वरि0उ0नि0 शिवप्रसाद पाण्डेय, उ0नि0 रामकृष्ण सिंह, उ0नि0 मो0 खालिद, का0 अजय द्वितीय, का0 देवेश कुमार, का0 सुनील यादव, का0 आकाश कटियार, का0 अनुज कुमार, का. विनोद ,एसओजी टीम- निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया, निरी क्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, हे.का. शराफत , हे.का. रोहित, हे.का. शिवशंकर, का.भूपेंद्र चैधरी, का.राजू, का. राहुल कुमार, का. सुमित राघव, का.सोहन पाल, का. अमित कुमार, का. दानवीर, म.आ.डाली, मौजूद रहे।

Next Post

E-PAPER 30 AUGUST 2023

CLICK […]
👉