सरस्वती विद्या मंदिर में प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 1 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ऊंचाहार में अवद्द प्रांत की खो- खो, बैडमिंटन तथा कबड्डी की दो दिवसीय प्रतियोगिता आयो जित हुई। शारीरिक के आचा र्य एवं खेल संयोजक जय सिंह ने बताया कि इसमें लखनऊ, रायबरेली अंबेडकर नगर, अयोध्या, हरदोई, बहराइच आदि तेरह जिलों के 325 खिलाडी प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे हुए हैं। प्रत्येक खेल की प्रतियोगिता 3 वर्गों में संपन्न होगी। खेल के पहले दिन खो खो की अंडर 19 बालिकाओं के खेल में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज एनटीपीसी की टीम विजेता रही। इसी प्रकार अंडर 17 बालिकाओं में बहराइच तथा अंडर 14 बालिकाओं में बालिका विद्या मंदिर जानकीपुरम लखनऊ की टीम प्रथम स्थान पर रही। प्राप्त परिणामों के अनुसार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर क्यू, अलीगंज के अंडर 14बालकों की टीम कबड्डी के खेल में विजेता बनी।
खेलों का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि विद्या भारती अवध प्रांत के शारीरिक एवं खेल प्रमुख सोम देव ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी कैरियर बनाने का सुनहरा मौका है, जिसे हम पढ़ाई के साथ- साथ भी प्राप्त कर सकते हैं।
विद्यालय के प्रद्दाना चार्य बालकृष्ण सिंह ने अतिथि परि चय कराया तथा विजेता खिलाडियों को मेडल पह नाकर उनका सम्मान किया।

Next Post

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

(बीके […]
👉