12 मरीज मोतियाबिंद आपरेशन के लिये हुए चिन्हित
(राममिलन शर्मा)
लालगंज रायबरेली।
कस्बे के चिकमंडी में विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तीन सैकडा से अधिक रोगियो की जांच की गई जिसमें एक दर्जन से अधिक मोतियाबिंद के रोगी आपरेशन के लिये चिन्हित किये गये। शिविर में आईफ्लू के अतिरिक्त चश्मा आदि संबधी रोगियों का भी इलाज किया गया। सिटी ब्वायज स्कूल के आधा सैकडा से अधिक छात्रो की आखों की जांच की गई। व्यापार मंडल के नेतृत्व में चिकमंडी स्थित मेडिकल ऐजेंसी में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमंे सुबह से ही मरीजो की भारी भीड़ रही। लखनऊ के चिकित्सक डा0 मयंक सिंह ने टीम के साथ तीन सैकडा से अधिक रोगियो का परीक्षण किया। जिसमें 12 रोगियो को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिये चिन्हित किया गया। इस दौरान सिटी ब्वायज स्कूल के 55 छात्र -छात्राओं का भी नेत्र परीक्षण किया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने बताया कि नेत्र शिविर में आंखो सबंधी सभी रोगियों जैसे आंख का लाल होना, आख से पानी गिरना, मोतियांबिंद, कम दिखाई देना आदि का इलाज व सलाह प्रदान की गई। व्यापार मंडल लोगो की सुविधा के लिये समय-समय पर ऐसे आयो जनो को करता रहेगा। युवा उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने बताया कि शिविर में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने रोगयो को सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर संरक्षक, प्रमोद मिश्रा, एसपी सिंह, प्रभारी अनिल गुप्ता, संतोष मिश्रा, रमेश कौशल, रामू प्रजापति, सुमित कौशल, आलोक गुप्ता, सुरेश आजाद आदि मौजूद रहे।
नेत्र शिविर में 300 नेत्र रोगियो का हुआ परीक्षण
Read Time2 Minute, 32 Second