मृत्यु पंजीकरण योजनांतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 13 Second

(राम मिलन शर्मा)
रायबरेली बचत भवन सभागार में जन्म मृत्यु पंजी करण योजना अंतर्गत जिला स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी माला श्रीवास् तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी जन्म मृत्यु पंजीकरण इकाइयों को निर्देशित किया कि प्रत्येक जन्म एवं मृत्यु का सी आर एस पोर्टल पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाए स जिला पंचायत राज अधि कारी को निर्देशित किया कि उनके अधीन जो भी पंजी करण इकाइयां अभी तक निष् िक्रय हैं उन्हें सक्रिय कर जन्म मृत्यु पंजीकरण को सत प्रति शत आनलाइन किया जाए स साथ ही साथ जन्म इका इयों से प्राप्त उत्तर का जिले पर सत्यापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवश्य कर लिया जाए। विलंबित पंजी करण के संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजेश को निर्देशित किया कि संबं धित उप जिलाधिकारी द्वारा आरसी सीएम (त्बबउ) होटल के माध्यम से निर्देश जारी करना सुनिश्चित करें। जनग णना कार्य निदेशालय लख नऊ से आए निदेशक ए के सिंह सोमवंशी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर एवं जिला महिला चिकित्सालय तथा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान रायबरेली का निरी क्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए स उन्होंने बताया कि ऐम्स, जिला महि ला एवं पुरुष चिकित्सालय में हो रही मृत्यु के पंजीकरण हेतु फार्म 4 पर मृत्यु के कारणों का चिकित्सकीय प्रमाणन (उबबक) अपलोड किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर डा वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी जन्म मृत्यु इकाई के रजिस्टरों का जल्द ही प्रशिक्षण संपन्न कराया जाएगा। इस अवसर पर पूजा यादव मुख्य विकास अधिकारी, पूजा मिश्रा अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजेश, पन्नालाल अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा रेनू चैद्द री डा. महेंद्र मौर्य बउे, शिवेंद्र सिंह बीएसए, शरद त्रिपाठी डीपीओ, डा अरविंद कुमार नोडल अधिकारी, कुमार सत्य म सांख्यिकी अन्वेषक, डी एस अस्थाना, क्रांति बाजपेई तथा अधीक्षक एवं अधिशासी अद्दि कारी आदि उपस्थित रहे।

Next Post

E-PAPER 24 AUGUST 2023

CLICK […]
👉