विषय सम्बन्धी विभाग में काउन्सलिंग आहूत की गई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 51 Second

(शमशाद सिद्दीकी)
लखनऊ। नेषनल पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में सत्र 2023-24 में परास्नातक स्तर पर मास्टर इन पब्लिक हेल्थ (डच्भ्), एम.एस.सी.(कैमि स्ट्री), एम.ए.(भूगोल, अर्थ षास्त्र, मानव विज्ञान, मनो विज्ञान, अंग्रेजी, राजनीति षास्त्र), एम.वाॅक.(बैंकिंग स्टाक एण्ड इंष्योरेंष), एम.वाॅक.(साॅफ्टवेयर एण्ड ई- गर्वेनेंस) तथा एम.काम. में दिनांक 10.08.2023 को 10ः00 बजे से अपने विशय विभाग में काउन्सलिंग आहूत की गई। अभ्यर्थियों ने अपने समस्त दस्तावेजों के साथ विभाग में उपस्थित होकर अपनी सीट रिजर्व करवायी।
परास्नातक स्तर पर पाठ्य क्रमों में शेष रिक्त सीटों पर प्रवेष हेतु प्रवेष प्रक्रिया दिनांक 16.08.2023 तक विस्तारित की जाती है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन नही किया है वह निम्न दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपनी काउन्सिलिंग अपने विषय विभाग में उपस्थित होकर करवा सकते है।
1. सभी दस्तावेज मूल एवं स्वहस्ताक्षरित फोटोकापी प्रति में। 2. एक नवीनतम् पासपोर्ट साइज फोटो।
3. चरित्र प्रमाण पत्र (पूर्व संस्था का)
4. माइग्रेषन प्रमाणपत्र यदि लखनऊ विष्वविद्यालय के अतिरिक्त किसी अन्य विष्व विद्यालय से अपना स्नातक उत्र्तीण किया हो।

Next Post

E-PAPER 12 AUGUST 2023

CLICK […]
👉