(राममिलन शर्मा) रायबरेली। शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने हेतु 07 अगस्त 2023 से 08 सितम्बर 2023 तक की तिथि निर्धारित की गई है। छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन व अन्य प्रक्रिया हेतु 10 अगस्त 2023 से 10 अक्टूबर 2023 तथा विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु 14 अगस्त 2023 से 17 अक्टूबर 2023 तक तिथि निर्धारित की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 वैभव त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए जनपद के समस्त विद्यालयों के प्राचा र्य प्रधानाचार्य से कहा है कि निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु छात्रों को अवगत कराये तथा अपने स्तर से भी समयान्तर्गत कार्यवाही पूर्ण करें, जिससे कोई भी पात्र छात्र छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित न रहें।
पूर्वदशम् छात्रवृत्ति आनलाइन आवेदन व अन्य प्रक्रिया की तिथियां निर्धारित
Read Time1 Minute, 24 Second