खीरी पहुंची उ0प्र0 विधान परिषद् की दैवीय आपदा प्रबन्धन जाँच समिति, ली बैठक, दिए निर्देश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 16 Second

(बीके सिंह) सीतापुर।
उ0प्र0 विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबन्धन जाँच समिति अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार समिति के सभापति उमेश द्विवेदी के सभापतित्व में जनपद खीरी पहुँची, जहां उनके जनपद आगमन पर जिलाधिकारी खीरी महेंद्र बहादुर सिंह, जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा, पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चन्द्रभान ने पुष्पगुच्छ देकर सभापति व उनकी टीम का स्वागत किया।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट में सभापति उमेश द्विवेदी ने सर्वप्रथम गारद की सलामी ली। उसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में समिति के सभा पति ने समिति के सदस्य सुरेंद्र चैधरी, सत्यपाल सिंह, ई0 अवनीश सिंह एवं स्थानीय विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, अमन गिरी की मौजूदगी में जनपद खीरी व सीतापुर के अफसरों की बैठक ली। समिति ने प्रथम चरण में जनपद सीतापुर एवं द्वितीय चरण में जनपद लखीमपुर खीरी की समीक्षा बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभापति उमेश द्विवेदी ने कहा कि सर्पदंश से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करें।
सर्पदंश से मृत्यु पर अनिवार्य रूप से पोस्टमार्टम कराने के लिए जागरूक करते हुए अनुमन्य सरकारी धनराशि उपलब्ध कराएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सीएससी, पीएचसी पर सर्पदंश निरोद्द क औषधि के अलावा अन्य दवाओं की भी पर्याप्त उपलब्द्द ता सुनिश्चित की जाये तथा इसका डिस्प्ले, पोस्टर, होर्डिंग आदि के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुये आम जनमानस को जागरूक किया जाये। ग्राम चैपालों का व्यापक प्रचार प्रसार करा कर उसकी सार्थकता को जमीन पर साकार करें। ग्रामीणों की समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराएं। अभियान चलाकर चकरोड एवं सरकारी भूमियों को कब्जामुक्त कराएं। बाढ़-कटान प्रभावित क्षेत्रों में राहत चैपालों को और अद्दिक प्रभावी तरीके से आयो जित कराएं, इस दौरान हेल्थ कैंप भी लगवाया जाए।
सभापति ने अफसरों से बाढ़, कटान से बचाने के लिए बनाई परियोजना एवं उसके परिणाम एवं लाभ जाने। बाढ़ कटान से निपटने के लिए विभागवार रणनीति एवं उपाय जानें। उन्होंने बाढ़ की विभी षिका से निपटने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना, उसकी क्रियाशीलता, राहत चैपाल, बाढ़ के दौरान दी जाने वाली राहत सामग्री, बाढ़रोधी परियोजनाएं सहित विस्थापित परिवारों के लिए प्रशासन की ओर से किए जाने वाले प्रयास जानें। सर्प दंश एवं अग्निकांड से होने वाली जनहानि पर दी जाने वाली सहायता की विस्तृत जानकारी ली।
सीतापुर जिले की समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह एवं लखी मपुर जिले की समीक्षा के बाद जिलाधिकारी महेंद्र बहा दुर सिंह ने समिति के सभा पति एवं अन्य सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापित किया। जिला धिकारी खीरी महेंद्र बहादुर सिंह व जिलाधिकारी सीता पुर अनुज सिंह ने कहा कि समिति द्वारा जो भी सुझाव एवं निर्देश दिए हैं, उनका पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी खीरी महेंद्र बहादुर सिंह, जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा, पुलिस अधीक्षक सीता पुर घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अद्दि कारी खीरी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सीतापुर राम भारत तिवारी सहित जनपद सीतापुर एवं खीरी के संबंधि त अद्दिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का हुआ गठन

(शमशाद […]
👉