(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पूरे छेदी मजरे कोटिया चित्रा निवासी महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। गांव निवासी संतोषी देवी का कहना है कि बृहस्पतिवार की दोपहर वह अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी तभी गांव के ही एक युवक का पालतू कुत्ता उसके दरवाजे आया। और दरवाजे पर बैठी उसकी सूअर पर प्राणघातक हमला बोल उसे घायल कर दिया। उसी बात को लेकर गई महिला के साथ युवक गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। परिजन महिला को सीएचसी ले गए, जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
महिला ने युवक पर लगाया मारपीट का आरोप
Read Time1 Minute, 21 Second