चीनी मिल में लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 59 Second

(सदींप सक्सेना) बलरामपुर। बलटामपुर चीनी मिल्स लि0 में चीनी मिल, लायन्स क्लब तथा जिला संयुक्त चिकित्सालय, बलराम पुर के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक-निष्काम गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी मीताली गुप्ता द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर बोलते हुए चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक – निष्काम गुप्ता ने बताया कि चीनी मिल द्वारा अपने कर्मचारियों के स्वास्थ की परवाह करते हुए उपरोक्त कैम्प का आयोजन किया गया एवं आगे भी इस प्रकार के आयोजन करती रहेगी। उन्हों ने यह भी बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ की परवाह करते हुए रक्तदान अव श्य करना चाहिये। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है अपितु रक्तदान करके हम अपने साथ-साथ अन्य लोगों का जीवन भी बचा सकते हैं इसीलिये कहा गया है कि ष्रक्तदान महादानष्। उन्होंने यह भी बताया कि एक व्यक्ति रक्तदान करके चार लोगों का जीवन बचा सकता है । एक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से हमें जो खुशी मिलती है वह अभि व्यक्ति से परे है।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और रक्तदान करके हम अनेकों लोगों के जीवन को बचाने में सहायक होते हैं। रक्तदान से बड़ा सेवा का कार्य कोई नहीं हो सकता तथा रक्तदान करने से हमारे शरीर पर भी कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिये प्रोत्सा हित किया। उन्होंने 27वी बार रक्तदान किया एवं बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी इत्यादि नहीं होती है। उन्होंने यह भी बताया कि हमें अपने स्वास्थ के प्रति सजग रहना चाहिये जिसके लिये हमें समय-समय पर अपना स्वास्थ परीक्षण अवश्य ही कराना चाहिये। इस हेतु ही उपरोक्त शिविर का आयोजन किया गया है।
रक्तदान शिविट में निष्काम गुप्ता, श्रीमती मीताली गुप्ता, श्री राजीव अग्रवाल, दिनेश सिंह चैहान, अमित कुमार, अचिन वर्मा, सन्तोष राय, श्री एम.के. अग्रवाल, श्री बी.एन. ठाकुर, प्रदुमन सिंह, संजय शुक्ला, विनीत सिंह, सुनील चैपटी, प्रदीप सिंह बिष्ट, वैभव त्रिपाठी, रोहित कश्यप, जतिन बंसल, हरीश सिंह, राघवेन्द्र कुमार, आशुतोष त्रिपाठी व मनीष कुमार सहित 25 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर जिला संयुक्त चिकित्सालय-बलटामपुर की ओर से डाॅ फरहाना, सी.पी. श्रीवास्तव, अशोक पाण्डेय, हिमांशु तिवारी, अभिषेक सिंह, अमरीश, विकास एवं सोनम तिवारी तथा लायन्स क्लब की ओर से अशोक गुप्ता, लाॅयन प्रदुमन सिंह, आलोक अग्रवाल, मनीष तुत्सयान, अरुन गुप्ता, प्रीतपाल सिंह व विनोद अग्रवाल एवं चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक राजीव अग्रवाल, प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी) – योगेन्द्र सिंह विष्ट, प्रधान प्रबं धक (गन्ना) – श्याम सिंह, प्रधान प्रबंधक (पाॅवर व केमिकल) – एम.के. अग्रवाल, अपर प्रधान प्रबंधक (वाणिज्य) – बी.एन. ठाकुट, अपर-प्रधान प्रबंधक (उत्पादन) – एस.डी. पाण्डेय, उप-प्रधान प्रबंधक (आई.टी.) डी.एस. चैहान, मुख्य प्रबंधक (टी.एण्ड.एस.) – हरदयाल सिंह, श्रम कल्याण अधिकारी एस.पी. सिंह, सीनियर मेडिकल आॅफीसर डाॅ0पंकज, कम्पाउण्डर रामराज सिंह व अन्य अधिका री व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

डाॅ. शिवबहादुर सिंह भदौरिया जयंती समारोह 15 जुलाई को

(राममिलन […]
👉