वन माफिया बेखौफ होकर चला रहे हरियाली पर आरा, जिम्मेदार मौन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 57 Second

(बीके सिंह) सीतापुर, मिश्रिख। जहां एक ओर सरकार पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करने के लिए हर जतन कर रही है। ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। जिसको लेकर सरकार पानी की तरह रुपए बहाकर लगातार वृक्षा रोपण एवं जागरूकता अभि यान चला रही है। ग्रीन यूपी, क्लीन यूपी बनाने के लिए सरकार सभी से वृक्षारोपण करने की अपील कर रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस एवं वन विभाग की उदासीनता के चलते वन माफिया बेखौफ होकर हरियाली पर आरा चला रहे हैं। चर्चा है कि वन विभाग और पुलिस के कुछ कर्मचारियों की साठ-गांठ से वन माफिया बेखौफ होकर प्रतिबंधित हरे पेड़ों पर आरा चल रहे हैं। जहां फलदार आम के पेड़ों की धड़ल्ले से कटाई की जा रही हैं वहीं वन विभाग जान कर भी अंजान बना हुआ है। आपको बताते चलें कि मिश्रिख कोतवाली के अंतर्गत कल्ली चैकी के निकट मढ़िया गांव में प्रतिबंधित आम के चार पेड़ काटे गए। चर्चाएं हैं कि पुलिस व वन विभाग की मिली भगत से यह अवैध कटान किया गया है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी दिनेश गुप्ता से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि 4 पेड़ आम के काटे गए थे जिसके विरुद्ध एफ आई आर की कार्यवाही की गई है।जब जुर्माने की बात की गई तो उन का कहना था ठेकेदार जुर्मा ना नहीं दे रहा था इसलिए मुकदमा दर्ज कराया गया।

Next Post

11 जुलाई को शुरू होगा आशीर्वाद अभियान

(राममिलन […]
👉