जिलाधिकारी ने अधिकारियों समेत रायपुर गांव पहुंचकर की जांच

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 42 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। क्षेत्रीय विधायक डाॅ0 मनोज कुमार पांडेय द्वा रा विधानसभा में उठाई गई समस्या के बाद डीएम माला श्रीवास्तव ने रायपुर गांव गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात का समस्याएं जानी जिन के निदान को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार को जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव ऊंचाहार विधायक डाॅ. मनोज कुमार पांडेय व जिले के अ धिकारियों के साथ रायपुर गांव पहुंची। जहां जल, प्रदूषण तथा स्वास्थ्य को लेकर लोगों से जानकारियां ली। इस दौरान ग्रामीणों ने परियोजना से उड़ने वाली राख, प्रदूषण, कोयले की राख से बच्चों के आंख कान गला के साथ टीवी, सांस, दमा जैसी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने जल वैज्ञानिकों से हैंडपंपों से निकलने वाले दूषित जल के नमूने भरवाए। विधायक की श्रमिकों के मजदूरी का ठेकेदारों द्वारा आधा पैसा वापस लेने की शिकायत पर परियोजना प्रमुख अभैय कुमार समैयार को मामले की जांच करा कर उक्त कंपनियों को ब्लैक लिस्ट कराने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को ओवरलोड ट्रकों व राख भरे डम्फरों की तौल कराकर मानक के अनुरूप लोडिंग कराने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गांव में कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए दवाएं वितरित करने को कह। विधायक डाॅ0 मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि एनटीपी सी परियोजना के प्रदूषण से क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजा रों लोग पीड़ित है। जिनकी समस्याओं को लेकर सदन में मुद्दा उठाया गया था। इसी को लेकर जिला अधि कारी द्वारा संबंधित अधिका रियों के साथ गांव में आकर निरीक्षण करते हुए लोगों की समस्याएं सुनकर उनके नि राकरण का निर्देश दिया है।

Next Post

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

एडवोकेट […]
👉