सवैया धनी रेलवे क्रासिंग पर जल्द ही शुरू होगा ओवरब्रिज का निर्माण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 36 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार-रायबरेली। क्षेत्र के कानपुर ऊंचाहार मार्ग पर स्थित सवैयाधनी रेलवे क्राॅसिंग पर जल्द ही ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा ओवर ब्रिज बनने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी बताते चलें कि ऊंचाहार कानपुर मार्ग पर रायबरेली प्रयागराज रेल खंड की रेलवे क्रॉसिंग संख्या एक सवैया धनी गांव के पास स्थित है इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं और रेलवे लाइन से होकर नौ चंदी, इंटरसिटी एक्सप्रेस, गंगा गोमती, त्रिवेणी, कानपुर राय बरेली पैसेंजर, बरेली पैसेंजर सहित माल गाड़ियां गुजरती हैं इस दौरान क्राॅसिंग बंद होने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग जाती हैं वहीं क्राॅसिंग के बगल में डाॅक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज स्थित है व बगल में ही गौतम बुद्ध इंटर काॅलेज दौलतपुर स्थित है जब दोनों विद्याल यों में छुट्टी होती है तो छात्र छात्राओं को जाम की समस्या से जूझना होता पड़ता है इस समस्या से जल्द ही लोगों को निजात मिलने वाला है रेलवे व लोक निर्माण विभाग ने क्राॅसिंग पर ओवर ब्रिज ब नाने का निर्णय लिया है ओवर ब्रिज लगभग पैंसठ करोड़ की लागत से बनाया जाएगा जिसकी लंबाई लगभग छह सौ मीटर होगी जिसका प्रस्ताव रेलवे विभाग को भेजा गया है उम्मीद है कि ओवर ब्रिज का निर्माण छह महीने में शुरू हो जाएगा ओवरब्रिज के साथ-साथ ओवर ब्रिज के दोनों तरफ पटरियों पर साइकिल व पद यात्रियों के लिए डेढ़ मीटर चैड़ा साइ किल ट्रैक भी बनाया जाएगा जिससे साइकिल सवार व पैदल चलने वाले राहगीरों को ओवर ब्रिज से गुजरने में आसानी होगी साथ ही दुर्घट ना का भी खतरा नहीं रहेगा।

Next Post

हत्या की घटना का पुलिस ने किया अनावरण, 02 हत्याभियुक्त गिरफ्तार

(बीके […]
👉