टेडवा गांव में गंदगी की भरमार नहीं दे रहे जिम्मेदार ध्यान गंदगी से बजबजा की नालिया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 12 Second

(बीके सिंह) रामकोट, सीतापुर। ग्राम पंचायत टेडवा ब्लाक मिश्रिख सीतापुर के गांव टेड़वा में रामरतन कि दुकान से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालियों ब्लाॅक और आरसीसी पर कीचड़ पश्चिम की साइट रामरतन की दुकान से जगन्नाथ के मकान तक पूरब की तरफ नाली में पानी जमा हुआ और आरसीसी पर कीचड़ भरा हुआ शुभकरण के मकान के सामने आरसी सी पर पानी भरा हुआ किसी तरफ निकास नहीं गांव के लोग निकलने को मजबूर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी नहीं दे रहा है ध्यान गंदगी से गांव के अंदर बीमारी फैलने का खतरा सफाई कर्मचारी हर एक ग्राम पंचायत में चार चार तैनात हैं लेकिन सफाई कहीं नहीं दिखाई पड़ती है जब उनसे कहा जाता है साफ करिए तो कह ते हैं कि प्रधान ने मना किया है की यह आर सीसी नहीं साफ होगी ग्राम पंचायत अ धिकारी को फोन किया जाता है तो वह फोन रिसीव नहीं करते हैं ताकि उनको यह सब जानकारी दी जा सके ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम में क्या आते नहीं है आते जरूर होंगे लेकि न इस गंदगी पर और आर सीसी के ऊपर कीचड़ भरा हुआ है।
यह उनको दिखाई नहीं पड़ता है पर सुनने में यह भी आ रहा है कि प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी पैरोल पर सिग्नेचर करने के नाम पर सफाई कर्मियों से पैसे लेते हैं यदि ऐसा नहीं है तो सफाई कर्मियों से कार्य क्यों नहीं करवाते हैं प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी गांव वालों की शिकायत पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है आज व्हाट्सएप के माध्यम से माननीय जिलाधिकारी महोदय और उप जिला अधिकारी महोदय मिश्रिख को ज्ञापन दिया गया है।
यदि ग्राम पंचायत के सभी गांव की नालिया जल्द से जल्द सफाई नहीं कराई गई और जो वहां पर झाड़ियां एस्से पेड़ खड़े हुए हैं उन को नालियों किनारे से साफ कराया जाए ताकि पानी अप नी जगह पहुंच सके और जल भराव ना हो यदि 1 सप्ताह के अंदर यह कार्य नहीं हुआ तो संयुक्त किसान मोर्चा धरना प्रदर्शन करने को मज बूर होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशा सन की होगी भारतीय सिक्ख संगठन जिला अध्यक्ष गुरपाल सिंह सीतापुर व संयुक्त कि सान मोर्चा सदस्य सीतापुर।

Next Post

किसी असहाय की उम्मीद बन जाओ’ ’करके रक्तदान किसी की जिंदगी बचाओ

(प्रदीप […]
👉