प्रवेश परीक्षा का सिलेबस जारी हुआ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 17 Second

(शमशाद सिद्दीकी)
लखनऊ। नेषनल पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में सत्र 2023-24 में स्नातक स्तर पर बी0ए0, बी0काम0, बी0 एस0 सी0 (बायो ग्रुप), बी0 एस0 सी (मैथ गु्रप), बी0 बी0 ए0, बी0बी0ए0 (एम.एस./डिजिटल बिजिनेस) बी0 सी0 ए0, बी0काम0 (आनर्स), बी0वाॅक (बैकिंग) एवं बी0वाॅक (साॅफ्टवेयर) की प्रवेष परीक्षा दिनांक 07.07.2023 से दो पालियों में प्रारम्भ हो रही है। दिनांक 07.07.2023 को प्रथम पाली में बी0काम0 प्रातः 11ः00 बजे से 12ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली में बी0एस0सी0 (बायो गु्रप) का अपरान्ह 2ः00 बजे 03ः30 बजे तक प्रस्तावित है। उक्त प्रवेष परीक्षा में प्रष्नपत्र निम्न प्रकार से होंगे। 2. 100 प्रष्नों में 50 प्रष्न कक्षा 12 तक के पाठ्यक्रम से, 20 प्रष्न जनरल स्टडीज से, 20 प्रष्न रीजनींग एण्ड एप्टीट्टूड से, 5 प्रष्न हिन्दी एवं 5 प्रष्न अंग्रेजी भाषा से आयेंगे। 3. प्रष्नपत्र में 12 का ेलससंइने होगा। 4. प्रत्येक प्रष्न 1 नं0 का होगा। 5. प्रष्नपत्र में निगेटिव मार्किंग नहीं है। 6.परीक्षा 90 मिनट की ओ0एम0आर0 वेस्ड होगी। 7. प्रत्येक प्रष्न में चार विकल्प दिये होंगे जिसमें से एक सही उत्तर के सर्किल को नीले या काले बाल प्वाइट से भरकर उत्तर देना होगा। 8. परीक्षार्थी को केवल नीला/काला बाल प्वांइट पेन एवं एडमिट कार्ड के साथ प्रवेष दिया जायेगा। नेषनल पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में स्नातक स्तर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में 1790 सीटें है। उक्त के सापेक्ष कुल 9141 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है।

Next Post

उ0प्र0 विधान सभा परिषद की याचिका समिति की बैठक सम्पन्न

बैठक […]
👉