यूपी श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पत्रकारों को किया गया सम्मानित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 9 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। दिनांक 13 जून 2030 को यूपी श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन का मानपुर पंचायत भवन में कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश और संरक्षक यूपी श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन शैलेंद्र पांण्डेय द्वारा की गई।जिसमें मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही तथा पवन सिंह चैहान एमएलसी सीतापुर ने प्रतिभाग किया जिसमें अस्वस्थ होने के का रण मुख्य अतिथि कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही प्रतिभाग नहीं कर सके तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक बिसवां निर्मल वर्मा पूर्व प्रधानाचार्य सलाहकार यूपी श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन अरुणेश मिश्रा तथा लाल कमल जिला सूचना अधिकारी सीतापुर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे,कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत शुक्ला द्वारा किया गया, कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पवन सिंह चैहान एमएलसी सीतापुर तथा विधायक बिसवां निर्मल वर्मा ने अपने अपने वक्तव्य रखे और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। जिला सूचना अधिकारी लाल कमल ने अपने वक्तव्य में कहा कि पत्रकार समाज का आईना है जो ढाल बनकर समाज के लिए काम करता है।कार्यक्रम में पवन सिंह चैहान एमएलसी द्वारा पत्रकारों को मेडल और बैग दिया गया तथा विधायक बिसवां निर्मल वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया, कार्यक्रम का समापन पूर्व न्यायाधीश शैलेन्द्र पाण्डेय द्वारा पत्रकारों की समस्याओं पर पुनः ध्यान आकर्षित कर किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्षमनोज तिवारी,पंकज शर्मा राष्ट्रीय सचिव,मधु कश्यप राष्ट्रीय सचिव,सुनील कुमार राष्ट्रीय सचिव, वरूण यादव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, सूर्यांश शुक्ला राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, शुभम वीरेंद्र तिवारी जिलाध्यक्ष सीतापुर, पंकज भारती जिला उपाध्यक्ष, पवन कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष, विशाल रस्तो गी,हरिराम अरोड़ा,मदन सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Next Post

एनटीपीसी की कार्यनीति में मीडिया का अहम स्थान है - अभय कुमार समैयार

(मनोज […]
👉