पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने डूबे युवकों के शव को नदी से बाहर निकालने वाले गोताखोरों को पुरस्कृत किया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 55 Second

(राममिलन शर्मा) सरेनी रायबरेली क्षेत्रान्तर्गत गैंगासो घाट पर गंगा स्नान करने आये 02 युवकों के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व गोताखोरों की मदद से युवकांे की तलाश की जा रही थी और जिनके अथक प्रयास से दिनांक 04.06.2023 को एक युवक का शव तथा दिनांक 05 जून 2023 को दूसरे युवक का शव बरामद किया गया था।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा थाना सरेनी क्षेत्र के स्थानीय गोताखोर 1.श्री मायाराम पुत्र कुशनी निवासी ग्राम गैंगासो थाना सरेनी जनपद रायबरेली 2.अंकित कुमार पुत्र मायाराम निवासी उपरोक्त 3.शिवम कुमार पुत्र मायाराम निवासी उपरोक्त 4.कल्लू पुत्र बिन्दादीन निवासी ग्राम शिवपुरी थाना सरेनी जनपद रायबरेली 5.रामबक्श सिंह पुत्र रामबली सिंह निवासी रालपुर थाना सरेनी जनपद रायबरेली 6.राजेश पुत्र रामलाल निवासी गैंगासो थाना सरेनी जनपद रायबरेली’ को उनके उच्च कोटि की निःस्वार्थ मानवीय कर्तव्य के लिए नकद पुरस्कार व प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किया गया है तथा सभी को थाना स्तर से पुलिस मित्र परिचय पत्र प्रदान करने हेतु प्रभारी निरीक्षक सरेनी को निर्देशित किया गया है।

Next Post

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

(राममिलन […]
👉