प्रभारी मंत्री व जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में औषधीय पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखने का लिया संकल्प

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 16 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला व जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने औषधि वाटिका में लौंग, इलायची, कपूर, अजवाइन के औषधीय पौधों को लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखने का संकल्प लिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पेड़ों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है उन्होंने कहा कि सभी को पेड़ लगाने चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हम सभी को पौधरोपण करना चाहिये ताकि हम सभी को शुद्ध पर्यावरण की अनुभूति मिल सके। इस वर्ष, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार ने मिशन लाईफ पर जोर देते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की परिकल्पना की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना, मानव शरीर और स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है। मानव की अच्छी- बुरी आदतें जैसे वृक्षों को सहेजना, जल प्रदूषण रोकना, स्वच्छता रखने से पर्यावरण को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण- जलवायु, स्वच्छता, प्रदूषण तथा वृक्ष को मिलाकर बनता है और यह सभी चीजें अर्थात् पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा सम्बन्ध रखता है और उसे प्रभावित करता है। मानव और पर्यावरण एक- दूसरे पर निर्भर होते हैं।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिकारी/ कर्मचारियों को पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ दिलाई गई। औषधि वाटिका में औषधि युक्त पेड़ लगाते समय जिला प्रशासन के सभी अधिकारी वृक्षारोपण कार्यक्रम में मौजूद रहें।

Next Post

सुनिए जी ! मम्मी पापा आप अपने बच्चों के लिए खुदा से भी बढ़कर हो

एडवोकेट […]
👉