जनपद में 23,849 लाभार्थियों ने लिया आयुष्मान भारत योजना का लाभ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 27 Second

(राम मिलन शर्मा)
रायबरेली, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजे एवाई) और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान गरीब और कमजोर तबके को स्वास्थ्य कवर प्रदान करने के लिए सरकार की एक अग्रणी पहल है। इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रूपये तक के इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकता है।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना को शुरू हुए चार साल से अधिक हो चुके हैं। अब तक 5,23,913 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है और 23,849 लाभार्थी इस योजना का लाभ ले चुके हैं। साथ ही इस योजना के तहत लगभग 25.78 करोड़ रुपये का भुगतान चिकित्सालयों को किया जा चुका है।
कोई भी लाभार्थी अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक बोर्ड से पंजीकृत पहचान पत्र या श्रम कार्ड, अंत्योदय कार्ड, प्रधानमंत्री या फिर मुख्यमंत्री की चिट्ठी इत्यादि ले जाकर किसी भी जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र), हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन सेवा केंद्र पर जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। इसके साथ ही पंचायत सहायक से भी मिलकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
योजना के तहत गंभीर बीमारियों जैसे ह्रदय रोग, किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर, मोतिया- बिन्द आदि की सर्जरी इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है। इस योजना के तहत 1574 हेल्थ पैकेज हैं।
लाभार्थी अपनी पात्रता जानने/निःशुल्क इलाज के लिए निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बर -1800-1800- 4444 पर काल कर सकते हैं, नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं या नजदीकी सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर आरोग्य मित्र से मिल सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद में 21 सरकारी एवं 09 निजी अस्पताल सूचीबद्ध है जहाँ पर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। आयुष्मान भारत योजना से जुड़े निजी अस्पताल – सिटी नर्सिंग होम, अर्पण नर्सिंग होम, जे.एन. हास्पिटल, श्रीमती सरयू देवी स्मारक ट्रस्ट एंड चिकित्सालय, डिवाइन हास्पिटल एंड एडवांस्ड लेप्रोस्कोपिक सेंटर, रायबरेली नेत्र चिकित्सालय, आर्यावर्त आई हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, दि रिलीफ आर्थोपेडिक सेंटर, देव नर्सिंग होम और जीवन ज्योति हास्पिटल।

Next Post

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा डाटा जारी - जीडीपी रफ्तार 7.2 फीसदी की दर से बढ़ी

एडवोकेट […]
👉