(बीके सिंह) सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रूपये से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी है। बैठक के दौरान कार्यदायी संस्था एवं अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में गतिमान निर्माणधाीन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अतंर्गत हर हाल में पूर्ण कराया जाये। परियोजना के प्रारंभ से लेकर पूर्ण होने तक नियमित मानीटरिंग की जाए। निर्माण कार्यों में मानक व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए तथा निर्माण कार्यों की आकस्मिक जांच कराई जाएगी। जहां कहीं भी गुणवत्ता खराब पाई गई तो संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। परियोजनाओं से संबंधित विभागीय अधिकारी भी समय-समय पर भ्रमण कर कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता की मानीटरिंग करें। जहां कमियां परिलक्षित हो संज्ञान में लेते हुए तत्काल सुधार कराया जाए। परियोजना की समय सीमा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परियोजनाओं में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मानक और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने चल रहे निर्माण कार्य में विशेष प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कार्यों में लापरवाही पर चेतावनी जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी ने सेतु निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि रेलवे से समन्वय स्थापित करते हुये सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर निर्माणाधीन पुलों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर शीघ्र प्रारम्भ करायें। अमृत योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का डी0पी0आर0 प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित को दिये। पेयजल योजनाओं में स्वीकृत लागत के सापेक्ष कार्यों को पूर्ण कराने के साथ ही पेयजल योजनाओं को संचालित किया जाये। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी नियमित रूप से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच करें। जनपद में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का कार्य पूर्ण न होने पर संबंधित को निर्देश दिये कि शीघ्र कार्य पूर्ण कराकर हैण्डओवर करायें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तिलक सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, परियोजना अधिकारी डूडा सुधीर गिरि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निर्माण कार्यों में मानक व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए -जिलाधिकारी
Read Time4 Minute, 2 Second