मलेरिया उन्मूलन के लिए होगा, हर रविवार मच्छरों पर वार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 35 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। मलेरिया रोग उन्मूलन को लेकर जून माह को मलेरियारोधी माह के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान जन समुदाय में मलेरिया रोग के बारे में जागरूक किया जाएगा। जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचलों तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी होगा। इस संबंध में सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मधु गैरोला ने दी।
जिला मलेरिया अधिकारी राज कुमार सारस्वत ने बताया कि मलेरिया से बचाव एवं नियन्त्रण के लिए जनसमुदाय की भागीदारी बहुत जरूरी है। इस क्रम में जन जागरूकता रैली, संगोष्ठी, बैठक व कार्यशालाओं के आयोजन के साथ ही मलेरिया से बचाव संबंधी पम्पलेट एवं अन्य प्रचार सामग्री का भी वितरण किया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों पर मलेरिया से बचाव संबंधी स्लोगन भी लिखवाए जाएंगे। जनसमुदाय को मच्छर के प्रजनन वाले स्थानों जैसे कि जल पात्रों को खाली कराने, कूलर, पानी की टंकी, गमले एवं गमले के नीचे रखे प्लेट, पशु-पक्षियों के पानी पीने के पात्र, छत पर पडे कबाड़, पुराने टायर अनुपयोगी पात्र, सामग्री को समाप्त किये जाने के व्यवहार परिवर्तन के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दी जाएगी। जागरूकता कार्य- क्रमों से ‘हर रविवार मच्छर पर वार, लार्वा पर प्रहार, मलेरिया का संहार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा मलेरिया के संभावित मरीजों की जांच कराई जाएगी साथ ही आशा, एएनएम, सीएचओ व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का प्रशिक्षण देकर कर ग्राम स्तर पर मलेरिया रोग की पहचान करते हुए उसे उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने का काम किया जायेगा।

Next Post

हिंदी पत्रिका दिवस के अवसर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

(राममिलन […]
👉