विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन लाईफ के अन्तरगत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 44 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने शासन के निर्देशानुसार वन विभाग, पर्यटन, माध्यमिक/उच्च शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद, पंचायती राज, नगर विकास, नेहरू युवा केन्द्र, आवास विकास परिषद, कृषि, उद्यान, गृह विभाग, महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों को 05 जून, 2023 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर तक विभिन्न गतिविधियों एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किये जाने हेतु विभागवार कार्यक्रमों के लक्ष्य निर्धारित करते हुए निर्देशित किया है कि प्रत्येक विभाग मिशन लाईफ के अन्तर्गत कार्यक्रमों को तत्काल प्रभाव से आयोजित करेंगे तथा गतिविधियों की सूची के अनुसार समस्त विभाग मिशन लाईफ जागरूकता कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन करने के उपरान्त कार्यक्रमों की जियो टैग, फोटो व वीडियो पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा बनाये गये माई लाईफ पोर्टल पर अपलोड करेंगे। सम्बन्धित पोर्टल पर लागइन तथा अपलोड करने हेतु मैनुअल प्रभागीय निदेशक, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन प्रभाग, रायबरेली से प्राप्त किया जा सकता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 05 जून, 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक व्यापक लाईफ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं सदस्यगण तथा नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं सभासद व अधिकाधिक संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ आनलाइन कार्यक्रम में पूर्वान्ह 10ः00 बजे प्रतिभाग करना सुनिश्चित किया जायेगा। कार्यक्रम के पश्चात ग्राम एवं नगर निकायों में लाइफ गतिविधियों में परिसरों में स्वच्छता कार्यक्रम/प्लाग रन, अमृत सरोवरा/तालाबों की सफाई, ठोस/द्रव अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मिशन लाईफ गतिविधियों हेतु निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सम्बन्धित विभाग के विभागाध्यक्षध्नोडल अधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुए शासन के निर्देशानुसार मिशन लाईफ की गतिविधियों से सम्बन्धित विवरण के अनुसार गतिविधियों का आयोजन प्रतिदिन करने के उपरान्त पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 05 जून को पूर्वान्ह 10 बजे जनपद के समस्त कार्यालयों में लाईफ शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित कराया जाये। लाईफ शपथ कार्यक्रम के आयोजन की लॉगइन आईडी आदि के सम्बन्ध में यदि कोई समस्या आती है तो इस सम्बन्ध में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, रायबरेली में कार्यरत श्री अविनाश पाण्डेय, उप प्रभागीय वनाधिकारी (मो0नं0-8412349908) से सम्पर्क कर समस्या का समाधान किया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी ने दिये गये लक्ष्यों की पूर्ति एवं सम्पूर्ण कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण कराने एवं लाईफ शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सफलता पूर्वक जनपद में आयोजित कराने एवं इसका प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित करने हेतु प्रभागीय निदेशक, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन प्रभाग रायबरेली को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।

Next Post

भारत का दुनियां में कौशलता दम दिखा खास - किसी पीएम ने चरण छुए तो किसी पीएम ने कहा बास

एडवोकेट […]
👉