औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में कर्मचारियों की अनुपस्थित पर डीएम हुई गंभीर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 59 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक वर्मा ने आज प्रातः 10ः40 बजे के मध्य कार्यालय जल निगम शहरी, रायबरेली विकास प्राधिकरण एवं शारदा सहायक खण्ड-6 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर द्वारा कर्मचारियों की उपस्थिति तथा उपस्थिति की जांच की गई। जल निगम शहरी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता श्री संतोष कुमार दिवाकर, नियमित कर्मचारी फील्ड श्रीमती रंजना मिश्रा, वरिष्ठ सहायक श्रीमती शिप्रा अग्रवाल अनुपस्थित पाये गये। रायबरेली विकास प्राधिकरण कार्यालय के निरीक्षण के समय सहायक अभियन्ता श्री संजीव कुमार, श्री धमेन्द्र कुमार सिंह एवं श्री कायम अली रिजवी सहित अवर अभियंता श्री महेन्द्र शर्मा, श्री अशोक कुमार मिश्र, श्री आनन्द कुमार अस्थाना तथा श्री धनेश कुमार अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार शारदा सहायक खण्ड-6 कार्यालय के निरीक्षण के समय सहायक अभियन्ता श्री विनोद कुमार, ड्राफ्टमैन अनुपस्थित मिले।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कार्यालय में अधि कारियों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अनुप स्थित अधिकारियों/कर्मचा रियों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक आहरित न किये जाने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इसी प्रकार नियमित रूप से कार्यालयों में औचक जांच कराई जाएंगी। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि कार्यालयों में समय से आकर अपने कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आज जो अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं, अगर दोबारा अनुपस्थित पाए गए तो उनको एक प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी जाएगी, साथ ही सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

Next Post

अर्थव्यवस्था को मजबूत करने डिजिटल पेमेंट का दायरा बढ़ाना जरूरी

एडवोकेट […]
👉