बीके सिंह
सीतापुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि शासनादेश दिनांक 29 जनवरी 2021 के क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीतापुर के कार्यालय पत्र दिनांक 25 जून, 2021 के द्वारा जनपद सीतापुर में आंगनवाडी कार्यकत्री, मिनी आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के पदों पर महिला अभ्यर्थिनियों के आवेदन पत्र दैनिक समाचार पत्र, अमर उजाला, हिन्दुस्तान एवं अन्य स्थानीय दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञप्ति के माध्यम से विकसित पोर्टल http://balvikasup.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र आंमत्रित किये गये थे, परन्तु माननीय उच्च न्यायालय में योजित विभिन्न रिट याचिकाओं के कारण चयन की कार्यवाही सम्पन्न नहीं हो सकी ।शासनादेश दिनांक 21 मार्च, 2023 के द्वारा आंगनवाडी कार्यकत्री, मिनी आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के पदों पर चयन हेतु पूर्व निर्गत शासनादेश दिनांक 29 जनवरी 2021 को अवक्रमित करते हुए शासनादेश दिनांक 21 मार्च, 2023 निर्गत किया गया हैं तथा चयन प्रक्रिया पुनः निर्धारित करते हुए चयन की कार्यवाही सम्पादित करने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी सीतापुर के अनुमोदन दिनांक 22 मई, 2023 के द्वारा शासनादेश दिनांक 29 जनवरी 2021 के क्रम में प्रकाशित विज्ञप्ति के आधार पर पूर्व प्रचलित चयन कार्यवाही निरस्त कर दी गयी है। तत्क्रम में कार्यालय पत्र दिनांक 25 जून, 2021 के द्वारा आंगनवाडी कार्यकत्री, मिनी आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के पदों पर महिला अभ्यार्थिनियों हेतु पूर्व प्रचलित चयन प्रक्रिया को निरस्त किया जाता हैं तथा शासनादेश दिनांक 21 मार्च, 2023 के क्रम में आंगनवाडी कार्यकत्री, मिनी आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के पदों पर चयन की कार्यवाही प्रचलित की जायेगी।