नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों का सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 3 Second

(बीके सिंह) तंबौर, सीतापुर। कस्बे के लोहिया इण्टर कालेज में मंगलवार को एम्पावरिंग ह्यूमैनिटी संस्था की ओर से नगरपंचायत तंबौर अहमदाबाद के नवनिर्वाचित बोर्ड के सभी सदस्यों व अध्यक्ष को सम्मानित करने के लिये सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एनजीओ के नेशनल क्वार्डिनेटर अमित कुमार ने कहा कि संस्था के विभिन्न उद्देश्यों में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। गरीब व शिक्षा से बंचित बालकों को चिन्हित कर उन्हें शिक्षा से जोड़ने में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की अहम भूमिका होनी चाहिए। इसके बाद मौजूद विजयी अध्यक्ष के पति इसत्याक खाँ, अध्यक्ष पत्रकार संघ तंबौर के अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप, सदस्य सावित्री राम, सुनीता देवी, श्रीमती अलीमुन, सद्दाम हुसैन, मो0 गुफरान, श्रीमती रोशनजहाँ, श्रीमती रुकसाना, अब्दुल हमीद, मो0 रेहान, श्रीमती शहीबुन निशां, मो0 अलीम, श्रीमती मुस्कान, शफीउद्दीन व सगीर को सम्मानित कर सम्मान प्रमाण पत्र दिये गए। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष परितोष कुमार व प्रदेश अध्यक्ष शिल्पी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर खालिद मंसूरी, खुर्शीद गौरी, हाजी अजीज, हाशिम गौरी, डा0 श्याम किशोर, अमरेश जायसवाल, गौतम चैरसिया सहित तमाम लोग मौजूद थे ।

Next Post

उत्साह और जोश का दूसरा नाम है प्रभात अग्निहोत्री

(बीके […]
👉