(बीके सिंह) सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार पी0एम0 किसान योजनान्तर्गत लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान के शिविर आयोजन हेतु अर्न्तविभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यह शिविर 22.05.2023 से 16.06.2023 तक आयोजित किया जायेगा। शिविर में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी/पंचायत सचिव, लेखपाल, प्राविधिक सहायक, पंचायत सहायक, कामन सर्विस सेंटर के प्रतिनिधि, पोस्ट आफिस के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य योजनान्तर्गत सभी आवश्यक विभागों के आपसी सहयोग से शिविर आयोजन की तिथि को संबंधित ग्राम पंचायत के सभी वंचित पात्र कृषकों का चिन्हीकरण तथा योजना का लाभ प्राप्त करने में आ रही कठिनाईयां यथासम्भव त्वरित निराकरण करना है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने निर्देश दिये कि सभी उपजिलाधिकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से समन्वय कर शिविर का आयोजन करायेंगे। उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार ही कैम्प का आयोजन किया जाये। रोस्टर का विभाजन ऐसे हो कि सभी लोग शिविर में उपस्थित हो सकें। उन्होंने निर्देशित किया कि जो भी आवेदन प्राप्त हों, उनका निस्तारण सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाये। सी0एच0 सी0 के प्रतिनिधि भी शिविर में अवश्य ही उपस्थित रहें, यह सुनिश्चित किया जाये तथा सी0एच0सी0 प्रतिनिधियों के अलावा पंचायत सहायक को भी लगने वाले शिविर के लिये आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर दिये जायें। जिन गांवों में शिविर आयोजित होने हैं वहां पर पहले से प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में उपस्थित हो सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ए0के0 सिंह सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम की अध्यक्षता में पी0एम0 किसान योजनान्तर्गत अभियान शिविर का किया गया आयोजन
Read Time2 Minute, 56 Second