बागेश्वर बाबा पर फिर बरसे तेज प्रताप यादव, कहा- वह डरपोक है, हिंदू-मुस्लिम को लड़ा रहा है

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 54 Second

May 9 2023
बागेश्वर धाम वाले बाबा को लेकर तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। बागेश्वर बाबा के खिलाफ बोलते हुए तेज प्रताप यादव ने उन्हें डरपोक और देशद्रोही तक कह दिया है। दरअसल पत्रकारों ने तेज प्रताप यादव से बागेश्वर बाबा के दौरे को लेकर सवाल पूछा था।
बिहार के पटना में बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को दौरा करने वाले हैं। इसको लेकर बिहार में जबरदस्त राजनीतिक बवाल छिड़ा हुआ है। राजद सूप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव लगातार उनके दौरे का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, भाजपा नेता लगातार धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में खड़े हैं। बागेश्वर धाम वाले बाबा को लेकर तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। बागेश्वर बाबा के खिलाफ बोलते हुए तेज प्रताप यादव ने उन्हें डरपोक और देशद्रोही तक कह दिया है। दरअसल पत्रकारों ने तेज प्रताप यादव से बागेश्वर बाबा के दौरे को लेकर सवाल पूछा था।
इसके जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि बागेश्वर बाबा 10 दिनों से रोज़ अपने आदमी को माफी मांगने के लिए भेज रहा है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर बाबा डरपोक है और देशद्रोही है क्योंकि वह हिंदू मुस्लिम को लड़ा रहा है। यह बाबा लोग देश तोड़ने के लिए आए हैं, जोड़ने के लिए नहीं आए। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया है। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने लिखा था कि हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई। बिहार में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। अगर बाबा बागेश्वर ऐसा करने आ रहे हैं तो बिहार की जनता ऐसा होने नहीं देगी।
भोजपुरी अभिनेता-गायक से राजनेता बने मनोज तिवारी ने दो-टूक अंदाज में कहा कि धीरेंद्र शास्त्री का पटना में भव्य स्वागत किया जाएगा और उनकी यात्रा का विरोध करने वाले मानवता के विरुद्ध हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि अगर कोई शास्त्री के कार्यक्रम का विरोध करता है तो वे चुप नहीं बैठेंगे। शास्त्री पटना जिले में नौबतपुर के पास पांच दिवसीय हनुमत कथा शुरू करेंगे और उनके 13 मई को पटना पहुंचने की उम्मीद है। शास्त्री मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश हैं। बिहार भाजपा के नेता पटना यात्रा से पहले ही धीरेंद्र शास्त्री को बदनाम करने की कोशिश करने वालों के चेहरे पर कालिख पोतने की धमकी दे चुके हैं।

Next Post

उत्तराखण्ड को अवैध मजारों से मुक्ति दिलाने के मिशन को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

May […]
👉
preload imagepreload image