सड़क निर्माण कार्य बंद होने से नाराज ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 36 Second

(मनोज मौर्य) जगतपुर रायबरेली। जगतपुर ब्लाक में पूरे झाम सिंह के पुरवा से ककोरन, पूरे बरजोर से तिवारी पुर तक बोल्डर पड़े हैं सड़क निर्माण कार्य बंद पड़ा है, सड़क पर पड़े बड़े-बड़े बोल्डरों के कारण ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और सड़क के किनारे बने घर व दुकानों में धूल इतना ज्यादा उड़कर जाती है कि लोग जिससे कारण बीमार पड़ जाते हैं, ग्रामीणों के शिकायत करने पर ग्रामीणों की समस्या को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कांग्रेस पदाधिकारियों व सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्राम सभा कल्याणपुर सुरजई के ग्राम रानीगंज में धरना प्रदर्शन किया। खजुरी न्याय पंचायत अध्यक्ष हारून सिद्धकी ने धरने का संचालन किया।
जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने संबोधित करते हुए कहा कि जगतपुर के लोग हमारे परिवार के हैं परिवार के ही लोगों ने मुझे जिला पंचायत सदस्य बनाया, सम्मान दिया। जगतपुर वासियों का मेरे ऊपर कर्ज है अब समय है अपने परिवार का कर्ज चुकाने का, परिवार की समस्या हमारी समस्या है हम धरने के माध्यम से चेतावनी देते कि जल्द अगर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो, हजारों ग्रामीण वासियों के साथ जिलाधिकारी महोदय का घेरावकर ज्ञापन सौंपेंगे। अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि धोबहा और खजुरी न्याय पंचायत में ये जो सड़के बन रही हैं ये हम सब की जनप्रिय सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी के देन हैं। विश्वनाथ त्रिवेदी जिला उपाध्यक्ष सोशल मीडिया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कहा कि क्षेत्र की समस्या अपनी समस्या है क्षेत्र की समस्या उठाना हमारा फर्ज है, और हम अपने क्षेत्र की समस्या के लिए सदैव आवाज उठाता रहूंगा।
इस मौके पर आशा पाल सिंह न्याय पंचायत अध्यक्ष धोबाहा, सचिव राजकुमार पाल, इंद्रसेन ग्राम सभा अध्यक्ष कुसुमी, रिजवान अहमद ग्राम सभा अध्यक्ष कजियाना, संतोष सिंह चैहान, राजन त्रिवेदी, सगीर अहमद, अरविंद त्रिवेदी, मनोज अग्रहरि, मुन्ना चैरसिया, रवि दिक्षित, रामनरेश पासवान, राममोहन अग्रहरि, शक्तिदीन पटेल, मुन्ना तिवारी, चंद्रकिशोर पटेल, राहुल शर्मा, रामबाबू गौतम, व अन्य क्षेत्र की सम्मानित जनता पदाधिकारी गण उपस्थित रही।

Next Post

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार

(नीरज […]
👉