(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार की महिला संस्था प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब ने दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक श्री अभय कुमार समैयार व महाप्रबंधकगणों ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा समैयार ने उदार वचनों से सभी का स्वागत किया। क्लब की जनरल सेक्रेटरी रश्मी सिन्हा ने प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की वार्षिक गतिविधियों के बारे में सभी को बताया और उनकी झलकियां भी प्रस्तुत की। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। पहले दिन ‘शुभारंभ एक नए सफर का’ विषय पर लेडीज क्लब की सदस्याओं द्वारा नाट्य मंचन भी किया गया। जबकि दूसरे दिन बाल भवन के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री समैयार ने समारोह में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की ओर से की जाने वाली विभिन्न गतिविधियां अत्यंत सराहनीय हैं। ग्रामीण समाज के सरोकार के लिए नियमित तौर पर जनकल्याण कार्यक्रमों को संचालित कर प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब समाज की एक जिम्मेदार संस्था के रूप में उभरकर सामने आ रहा है। महिलाओं का कौशल विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में क्लब के द्वारा जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वे वास्तव में प्रशंसनीय हैं। हमें आशा है कि पूर्व की भांति ही प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब अपने माध्यम से समाज कल्याण के प्रति समर्पित होकर लगातार कार्य करता रहेगा और समाज को बेहतर बनाने में सफल योगदान देगा।
सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की वरिष्ठ सदस्याएं ज्योत्सना त्रिपाठी, रजनी डैंग, नीरा यादव, रचना जैन, शिखा मण्डल सहित अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब ने हर्षोल्लास के साथ मनाया वार्षिकोत्सव
Read Time2 Minute, 51 Second