(बीके सिंह) सीतापुर। सिक्ख संगठन जिला अध्यक्ष गुरपाल सिंह के द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में अवगत कराया गया कि सभी सरकारी फार्मो का भूसा गौशालाओं में आवंटित किया जाए! जैसा कि विगत वर्ष भूसे की काला बाजारी रामकोट सरकारी कृषि फार्म द्वारा की गई थी! इस वर्ष भी अवैध बिक्री कार्य की शुरुआत हो चुकी है! रामकोट फार्म पर खुलेआम रामकोट फार्म पर लगभग 40 ट्राली भूसा निकलता है बिक्री की शुरुआत हो चुकी है! कल भी इन्होंने गांव के अंदर 8000 रु0 प्रति ट्राली के हिसाब से तीन ट्राली बेचीं हैं! किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव/ प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने सभी सरकारी फार्मो से भूसा आवंटित किया जाए, और कितनी ट्राली किस गौशाला में कहां डाली हैं यह सूची जारी कर दी जाए! यदि गौशालाओं में सरकारी फार्मो से भूसा नहीं गया तो संयुक्त किसान मोर्चा 13 तारीख के बाद आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
गुरपाल सिंह के द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित कर दिया गया ज्ञापन
Read Time1 Minute, 36 Second