गोकना घाट पर हर्षोल्लास से मना मां गंगा का जन्मोत्सव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 53 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। गुरुवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में पतित पावनी मां गंगा का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इससे पूर्व समिति द्वारा घाटों व मंदिरों की साफ सफाई की गई ।
वैदिक मंत्रोचार से मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना की गई ।समिति के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया पुराणों के अनुसार मां गंगा का जन्म ब्रह्मा के कमंडल से हुआ था। एक बार ब्रह्मा जी ने विष्णु जी के चरणों को आदर सहित धोया और उससे जो जल निकला उसको अपने कमंडल में एकत्र कर लिया भगवान विष्णु के अंगूठे के नख मां गंगा प्रकट हुई ,उसे विष्णु पद कहा जाता है, इसलिए वैशाख शुक्ल पक्ष सतमी को पतित पावनी मां गंगा का जन्मोत्सव मनाया जाता है उपस्थित लोगों ने मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने ,वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। उक्त अवसर पर रामबंश तिवारी, पत्रकार सर्वेस त्रिपाठी,राजीव कुमार, अर्पित कुमार गजानन, भुल्लन सिंह, शिवराज सैनी ,बाबा बालाजी दास, अमित कुमार, गोलू निषाद, अंदनादेवी ,अर्चना देवी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Next Post

जिलाधिकारी ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान कराये जाने के दिये निर्देश

(राम […]
👉
preload imagepreload image