(बीके सिंह) महोली सीतापुर। सीतापुर जनपद के महोली विकास खण्ड अंतर्गत उरदौली बाजार में किसानों के लिए उन्नत बीज, दवाइयां खाद व नूतन नवाचार आसानी से उपलब्ध कराने के लक्ष्य से उन्नत खेती प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के द्वारा उन्नत खेती कृषक सेवा केंद्र का शुभारम्भ किया गया। केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेश चंद्र अवस्थी लोकतंत्र सेनानी द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्नत खेती प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के डायरेक्टर सुरेंद्र मिश्रा ने कहा कि उन्नत खेती कृषक सेवा केंद्र क्षेत्र के किसानों की जरूरत को देखते हुए खोला गया है अब किसानों को खाद, बीज, रसायन व खेती के अन्य सामान के लिए बाहर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि यहीं पर उचित सलाह के साथ सही समय पर उच्च गुणवत्तापूर्ण सामान उपलब्ध हो जाएगा। कम्पनी के निदेशक अम्बरीष मिश्रा ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के किसानों की लागत को कम करने के साथ उनके द्वारा उत्पादित फसल को बाजार तक पहुंचाना प्रमुख उद्देश्य है। सुरेंद्र सिंह (एडीओ पीपी) कृषि रक्षा ईकाई महोली द्वारा किसानों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर कंपनी के प्रमोटर, शेयर धारक व क्षेत्र के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
उरदौली में उन्नत खेती कृषक सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ
Read Time2 Minute, 0 Second