(बीके सिंह) सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा राजकीय जिला पुस्तकालय सीतापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, उप प्रधानाचार्य राजकीय बालक इण्टर कालेज नरेन्द्र सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष राजकीय जिला पुस्तकालय अनुराग कुमार पाण्डेय, एसो0 प्रोफेसर सेक्रेड हार्ट डिग्री कालेज योगेश चन्द्र दीक्षित, ( जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित गैर सरकारी सदस्य मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना जनपद सीतापुर) एवं वीरेन्द्र कुमार योजना प्रभारी मुख्मंत्री अभ्युदय योजना समाज कल्याण विभाग सीतापुर उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान प्रतियोगी छात्र एवं छात्राएं पुस्तकालय में अध्ययन करते हुये पाये गये, जिलाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित प्रतियोगियों से परीक्षा तैयारियों एवं उसके लिये आवश्यक पुस्तकों, नोट्स, पत्रिकाओं की उपलब्धता के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा प्रतियोगियों को उनकी परीक्षा तैयारी हेतु आवश्यक पुस्तकों, नोट्स एवं पत्रिकाओं हेतु प्रत्येक प्रतियोगी को प्रार्थना पत्र उपलब्ध कराने हेतु कहा गया जिससे उनके मांग पत्र के अनुसार पुस्तके उपलब्ध करायी जा सके। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के सम्बन्ध में भी प्रतियोगियों को जानकारी दी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी हेतु प्रतियोगियों को सुझाव/ सलाह भी दी।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि राजकीय जिला पुस्तकालय में पंजीकृत/अध्ययन करने वाले प्रत्येक प्रतियोगी को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना- न्तर्गत राजकीय बालक इण्टर कालेज सीतापुर में स्थित डिजिटल स्मार्ट क्लासरूम में संचालित हो रही कक्षाओं में पढ़ने का अवसर दिया जाये। उन्हांेने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि पुस्तकालय में अध्ययन करने वाले प्रतियोगियों एवं अन्य कालेजों/संस्थाओं में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं यथा आई0ए0एस/ पी0सी0 एस0 नीट, जेईई एवं एन0 डी0ए0/सी0डी0एस0 आदि की कोचिंग कक्षाओं हेतु पंजीकरण कर अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगियों को लाभान्वित करायें। योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यकतानुसार पैम्पलेट वितरण, होर्डिंग्स, बैनर आदि लगवाने के साथ ही योजना का सफल एवं प्रभावी संचालन करवाना सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत कोचिंग कक्षाओं में पढ़ने के इच्छुक/पंजीकृत प्रतियोगियों को राजकीय जिला पुस्तकालय सीतापुर, राजकीय बालक इण्टर कालेज सीतापुर स्थित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के पुस्तकालय एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास में स्थित पुस्तकालय में अध्ययन करने की सुविधा प्रदान की जाये। प्रतियोगी परीक्षाओं में अन्तिम रूप से चयनित प्रतियोगियों को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
राजकीय जिला पुस्तकालय का डीएम ने किया निरीक्षण
Read Time4 Minute, 36 Second