संचारी रोगों के नियंत्रण को लेकर जनपद में हो रही विभिन्न गतिविधियाँ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 22 Second

(राम मिलन शर्मा)
हरदोई। साल के पहले विशेष संचारी रोग अभियान के शुरू हुए बारह दिन का समय बीत चुका ह। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग सहित, पंचायती राज, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा संचारी रोगों से बचाव के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग की भूमिका में है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी) पर 1003 जागरूकता बैठकें की गई हैं। इस दौरान 1482 बच्चों का नियमित टीकाकरण हुआ, 1.60 लाख लोगों को पानी को साफ करने के लिए क्लोरीनेशन प्रक्रिया का प्रदर्शन कर जागरूक किया गया है। जिला मलेरिया कार्यालय की टीम द्वारा 1010 घरों का भ्रमण कर 5086 कंटेनर की जांच की गई जिसमें किसी में भी मच्छरों का लार्वा नहीं पाया गया। इसके साथ ही संभावित टीबी के लक्षण वाले 1105 व्यक्तियों की क्षय(टीबी) रोग की जांच की गई जिसमें 50 व्यक्तियों में टीबी की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जहां पशुपालन विभाग द्वारा पहले सप्ताह में कुल 187 सूकरपालकों को संवेदीकृत करते हुए स्वच्छता अपनाने एवं सूकरबाड़ों से आबादी से दूर स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया है वहीं कृषि विभाग द्वारा अभियान के पहले सप्ताह में 485 गोष्ठियां आयोजित कर लोगों को चूहा, छछूंदर से फैलने वाले रोगों के प्रति जागरूक किया गया। नगरपालिका परिषद हरदोई के बहरा सोदागर मध्य, बहरा सोदागर पूर्वी में फागिंग कार्य संपादित किया गया। सभी वार्डों में योजना बनाकर फागिंग कार्य, कचरा निस्तारण, एवं लार्वारोधी रसायन का छिड़काव कराया जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के पहले सप्ताह में शिक्षा विभाग ने 2236 विद्यालयों में रैली निकालकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया। पंचायती राज विभाग द्वारा अभियान के पहले सप्ताह में 631 प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी के बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही 251 ग्रामों में झाड़ियों की कटाई एवं 127 गड्ढों में जल भराव निस्तारण का काम कराया।

Next Post

सुनिए जी ! सावधान रहिएगा, भारत में कोविड की फिर तेज रफ्तार

एडवोकेट […]
👉