(बीके सिंह) सीतापुर। सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर भाजयुमो द्वारा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन सीतापुर जनपद के सभी चालीस मंडलों में भाजयुमो जिलाध्यक्ष सचिन मिश्र के नेतृत्व में किया गया। जिसका संयोजन जिला उपाध्यक्ष अमन विक्रम सिंह किया।
भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी प्रतीक पाण्डेय ने बताया कि सीतापुर नगर प्रथम व द्वितीय में चल रहे स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर डाक्टरों एवं कार्यकर्ताओं को उचित निर्देश दिए। सचिन मिश्र के द्वारा जिले के कई मंडलों में चल रहे चिकित्सा शिविर में जाकर उसका जायजा लिया गया एवं कार्यक्रम की मानिटरिंग की गई। सचिन ने बताया कि पार्टी द्वारा अनेक रचनात्मक एवं सामाजिक कार्य सतत रूप से चलते रहते हैं इसी क्रम में पार्टी के स्थापना दिवस से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती तक पार्टी के द्वारा प्रतिदिन समाज के लोगों के लिए कार्य चलते रहेंगे। भाजयुमो जिला महामंत्री तरुण शुक्ला, अनूप विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष विकास वर्मा, नमन वर्मा, अभिषेक मिश्र, रणंजय सिंह, जिला मंत्री वैभव सिंह, मयंक टंडन, जयपाल शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, दीपक मिश्रा व ज्ञानेश शुक्ला, अखिलेश शर्मा, कामेश शुक्ला व अन्य सभी जिला पदाधिकारी प्रवासी के तौर पर अलग अलग मंडलों में उपस्थित रहे।प्रतीक पाण्डेय ने बताया कि इसके माध्यम से हजारों की संख्या में लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचा।
ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे दलित शोषित पीड़ित समाज की महिलाओं, बच्चों को उचित दवाएं उपलब्ध कराई गईं व अन्य प्रकार की सावधानी बरतने के लिए डाक्टरों ने कहा। जिले के लोगों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा सीतापुर के द्वारा चलाए जा रहे चिकित्सा शिविर की खूब सराहना भी की।
भाजयुमो द्वारा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन
Read Time2 Minute, 54 Second