2023-04-07
अमित शाह ने सपा-बसपा की सरकारों पर आजमगढ़ को बदनाम करने का भी आरोप लगाया। अमित शाह ने कहा कि मुझे आज भी याद है कि जब मैं गृह मंत्री था और अहमदाबाद में विस्फोट हुआ था।
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। उत्तर प्रदेश के कौशांबी का दौरा करने के बाद वह आजमगढ़ पहुंचे। आजमगढ़ में अमित शाह ने संगीत महाविद्यालय के शिलान्यास एवं विभिन्न विकास के परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की पिछली सरकारों पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। अमित शाह ने सपा-बसपा की सरकारों पर आजमगढ़ को बदनाम करने का भी आरोप लगाया। अमित शाह ने कहा कि मुझे आज भी याद है कि जब मैं गृह मंत्री था और अहमदाबाद में विस्फोट हुआ था।
इसके बाद शाह ने कहा कि जब पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर रही थी तो उसके मास्टरमाइंड को आजमगढ़ में पकड़ा गया था। आजमगढ़ की छवि को पिछली सरकारों द्वारा नष्ट किया गया था। लेकिन अब हमारी सरकार एक बार फिर से आजमगढ़ की प्रतिष्ठा को स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। ये सपा, बसपा, कांग्रेस क्या देश और उत्तर प्रदेश का विकास कर सकते हैं? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 2024 में फिर से सपा, बसपा, कांग्रेस परिवारवाद और जातिवाद को लेकर आएंगे तथा लोगों को गुमराह करेंगे। इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरिहरपुर घराना शास्त्रीय संगीत अकादमी के कलाकारों से मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ में 2017 के पहले पहचान का संकट था। उन्होंने कहा कि यहां का नौजवान 2017 के पहले देश में कही चले जाए तो कोई किराए पर कमरा देने की बात तो दूर नाम से ही लोग चिढ़ते थे, परहेज करते थे। लेकिन आज स्थिति बदल गई है।
‘आजमगढ़ की छवि को सपा-बसपा ने किया था नष्ट’, अमित शाह बोले- जब मैं गुजरात का गृह मंत्री था…
Read Time2 Minute, 51 Second