Read Time56 Second
(बीके सिंह) महोली, सीतापुर। साधन सहकारी संघ नेरी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए भाजपा कार्यकर्ता विनय वर्मा इस खुशी के मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने नव नवनिर्वाचित अध्यक्षों को मुँह मीठा करा कर माल्यार्पण कर खुशी जाहिर की और इस अवसर पर सीतापुर सासंद राजेश वर्मा, अवध क्षेत्र की महामंत्री भाजपा श्रीमती नीरज वर्मा, जिले के उपाध्यक्ष नीरज वर्मा (झल्लर) और महोली क्षेत्र के विधयाक शशांक त्रिवेदी, सहित क्षेत्र के कई प्रधानों व जिला पंचायत सदस्यों ने खुशी जाहिर कर शुभकामनाएं दी।